नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्ममेकर ग्लेन बैरोटी की फिल्म Dusty To Meet Rusty साइन की है. यह फिल्म इसी साल अगस्त से फ्लोर पर जाएगी. रिपोर्ट्स से अनुसार फिल्म की कहानी एक रोड ट्रिप आधारित है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी एक लड़की की है जो अपने बचपन के प्यार की तलाश में मुंबई से धर्मशाला के लिए रोड ट्रिप निकलती है. फिल्म का निर्माण नवाजुद्दीन के प्रोडक्सन हाउस Woodpecker Movies के तले होगा. फिल्म को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. किरदारों को लेकर कास्टिंग फाइनल की जा रही है.
Woodpecker Movies के प्रोड्यूसर और कंटेंट हेड ने बताया, ''जब नवाज ने Dusty to meet Rusty की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई. नवाज जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करना सम्मान की बात है जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्क्रिप्ट को और ज्यादा मजबूत बना देते हैं. फिल्म के लिए हम दो और ए लिस्टर एक्टर को फाइनल करने के अंतिम चरण पर है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट No Man's Land में भी नजर आएंगे. इसे फिल्म इंग्लिश भाषा में बनाया जाएगा. इसका निर्देशन बांग्लादेशी डायरेक्टर मुस्तफा सरवर फारूक करेंगे. फिल्म की कहानी साउथ एशियन व्यक्ति की है. वह अपने जीवन में मस्तमौला रहता है लेकिन वह जैसे ही एक ऑस्ट्रेलियन लड़की से मिलता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है.
नवाज की लास्ट रिलीज फिल्म फोटोग्राफर थी. इसमें उनके अपोजिट सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं. इसे लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा ने डायरेक्टर किया था. इसके अलावा नवाज वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी व्यस्त हैं. सीरीज के पहले सीजन में उन्होंने गैगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था.