scorecardresearch
 

RSS के कार्यक्रम में नवाजुद्दीन सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे

आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में  जहां तमाम संस्‍थाओं और राजनीतिक दलों के प्रमुख पहुंचे, वहीं बॉलीवुड सितारे भी आमंत्रित किए गए.

Advertisement
X
मोहन भागवत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मोहन भागवत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का 3 दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुई. आरएसएस के इस कार्यक्रम में 'भविष्य का भारत' विषय पर चर्चा हो रही है. इस दौरान जहां तमाम संस्‍थाओं और राजनीतिक दलों के प्रमुख पहुंचे, वहीं बॉलीवुड सितारे भी आमंत्रित किए गए.

इस कार्यक्रम में अनु मलिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनीषा कोइराला, अन्नू कपूर और मधुर भंडारकर पहुंचे हैं. बता दें कि कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्‍य वक्ता होंगे. संघ की तरफ से 40 राजनीतिक दलों सहित, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है.

इस दौरान बॉलीवुड हस्‍त‍ियां भी अपने विचार रखेंगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्‍म में हिंदुत्‍व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले शिवसेना के संस्‍थापक बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं.

 इस कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के भाग लिए जाने की उम्मीद है, जिनमें धार्मिक नेता, फिल्म कलाकार, खेल हस्तियां, उद्योगपति व विभिन्न देशों के राजनयिक शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement