scorecardresearch
 

रेप से जुड़े बयान को लेकर NCW ने 'सुल्तान' को समन भेज 8 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

NCW चीफ ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान के भेजे जवाब में कहीं भी माफी नहीं मांगी गई है. बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग को ही समझाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

रेप पीड़िता से तुलना वाले बयान को लेकर अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सलमान खान को समन भेज 8 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है.

NCW चीफ ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान के भेजे जवाब में कहीं भी माफी नहीं मांगी गई है. बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग को ही समझाने की कोशिश की गई है. NCW चीफ ने कहा कि सलमान के वकील ने भी यह कहा कि अगर पूरे टेप को सुना जाए तो पता लगेगा कि सलमान खुद कह रहे हैं कि उन्होंने जो कहा वह गलत है. लेकिन फिर भी सलमान की ओर से माफी नहीं मांगी गई है.

ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है सलमान यह समझेंगे कि उनके बयान ने समाज में रह रही रेप पीड़िताओं और बाकी महिलाओं को कितना नुकसान पहुंचाया है. इस मामले में सलमान ने बुधवार को महिला अयोग को जवाब भेजा था.

Advertisement

बता दें कि सलमान ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के एक सीन की शूटिंग इतनी थकाने वाली थी कि उसके बाद उन्हें रेप के शिकार महिला जैसा महसूस हुआ.

Advertisement
Advertisement