scorecardresearch
 

नताशा ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, लिखा- खुशियां रास्ते में हैं

तस्वीर के कैप्शन में नताशा ने हार्दिक पांड्या को टैग किया है. हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई करके चौंका दिया था.

Advertisement
X
नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक

सत्याग्रह, द बॉडी, फुकरे रिटर्न्स और एक्शन जैक्सन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपने बेबी बंप की नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में नताशा पार्क जैसी किसी खूबसूरत जगह पर मौजूद हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में नताशा ने लिखा, "खुशियां रास्ते में हैं."

तस्वीर के कैप्शन में नताशा ने हार्दिक पंड्या को टैग किया है. हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई करके सभी को चौंका दिया था. हार्दिक ने बीते दिनों नताशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके उनके प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी. ये खबर सुनकर उनके तमाम फैन्स हैरान रह गए थे.

View this post on Instagram

Happiness is on the way. 🥰@hardikpandya93 ❤️ #grateful #blessed

Advertisement

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

View this post on Instagram

💭All I need is a good dose of vitamin sea 🌊 🧜🏼‍♀️🐠☀️🐚 #tb

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

मिट्टी में लथपथ सलमान खान ने किया किसानों को सलाम, तस्वीर वायरल

बेटियों के सपोर्ट में आईं सोनी राजदान, लिखा- एंटीसोशल है सोशल मीडिया

बंद चल रहे क्रिकेट इवेंट्स

सोशल मीडिया पर हार्दिक के ऐलान के बाद ढेरों मीम्स भी बने थे जिन्हें काफी लाइक और शेयर किया गया था. बात करें हार्दिक के क्रिकेट करियर की तो देशभर में क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियां पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हुई हैं. कोरोना संक्रमण को सीमित करने के लिए इस तरह के इवेंट्स को रोकने का फैसला किया गया है.

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन किया गया था. इस टेस्ट मैच के आयोजन के दौरान तमाम तरह के एहतियात बरते गए थे. मैदान में भले ही क्रिकेटर्स खेल रहे थे लेकिन स्टेडियम कोरोना के चलते खाली पड़ा हुआ था. इस रोमांचक टेस्ट को वेस्टइंडीज ने जीता. वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि जब तक युवा प्लेयर्स का देश के अंदर यात्रा करना सुरक्षित नहीं होगा तब तक घरेलू सत्र शुरू नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement