पूनम पांडेय की फिल्म 'नशा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के प्रोमो और पूनम के बोल्ड अंदाज पहले ही सुर्खियों में अब इस नए पोस्टर में भी पूनम पांडेय अपनी बेबाक अदाओं से खूब कहर बरपा रही हैं.
फिल्म की कहानी भी बोल्ड अंदाज लिए हुए है. फिल्म में कम उम्र लड़का बड़ी उम्र की लड़की से प्रेम करता है और वह इस खेल की मंजी हुई खिलाड़ी है. अब इस रोल को पूनम से बेहतर और कौन निभा सकता था.
'जिस्म' के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और यह साफ है कि डायरेक्टर पूनम को बिपाशा बसु से बोल्डनेस के मामले में आगे ले जाना चाहते हैं.