scorecardresearch
 

29 अप्रैल को रिलीज होगी नसीर-कल्कि की "वेटिंग"

नसीरूद्दीन शाह और कल्कि कोचलिन की फिल्म वेटिंग 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है और इशका फिल्म्स और दृश्यम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. 

Advertisement
X

नसीरूद्दीन शाह और कल्कि कोचलिन की फिल्म 'वेटिंग' 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है और इशका फिल्म्स और दृश्यम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म का दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआइएफएफ) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. फिल्म में नसीर-कल्कि एक साथ दिखेंगे वहीं फिल्ममेकर मणि रत्नम की पत्नी सुहासिनी रत्नम भी इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं.

अनु मेनन भारत में फिल्म रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे कहती हैं, 'डीआइएफएफ में स्क्रीनिंग हाउसफुल रही थी. अक्सर फिल्मों को इस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिलता है लेकिन दर्शकों के साथ ही आलोचकों ने हमारी फिल्म को सराहा.' 'दृश्यम' फिल्म के संस्थापक मनीष मुंदरा फिल्म की संभावनाओं को लेकर पूरे जोश में हैं. वे कहते हैं, 'डीआइएफएफ में जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद हम फिल्म को भारत लाना चाहते थे.' यह कहानी दो लोगों के बीच संबंध की है जो अचानक अस्पताल में मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं. यह मुलाकात कोमा में पड़े उनके साथियों की देख-रेख के दौरान होती है. फिल्म शहरी भारत से जुड़ी है.

Advertisement
Advertisement