विदेश में पली-बढ़ी कटरीना कैफ और नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में आकर सफलता के झंडे गाड़े हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इन दोनों में सिर्फ यही समानताएं हैं. बल्कि एक और भी ऐसी चीज है, जो दोनों में समान है और वह यह कि दोनों अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ सीक्रेट द्वीप पर डेटिंग करते हुए नजर आती हैं.

पिछले साल कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के इबिजा में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें सामने आयीं तो उनके प्यार को लेकर अखबारों में बड़ी-बड़ी हेडलाइन्स छपीं. इबिजा में छुट्टियों के दौरान रणबीर के साथ रेड एंड व्हाइट बिकनी में कटरीना की तस्वीरें एक फोटोग्राफर के हाथ लग गईं, जिसकी साल भर खूब चर्चा रही, अब ऐसा ही कुछ नरगिस फाखरी के साथ भी हुआ है.
बॉलीवुड सुंदरी नरगिस फाखरी ने हाल ही में फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में एक आइटम नंबर किया था, जिसे लोगों ने खास पसंद नहीं किया. अब नरगिस मालदीव के बीच पर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा के साथ सनबाथ लेते और मौज मस्ती करते हुए दिख रही हैं. बॉलीवुड न्यूज की एक वेबसाइट http://www.koimoi.com/ ने नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा की तस्वीरें जारी की हैं.
कटरीना के बाद अब नरगिस फाखरी मीडिया के लिए नया तमाशा बन गई हैं. नरगिस फाखरी हाल ही में काले रंग की बिकनी में उदय चोपड़ा के साथ बीच पर देखी गईं. लगता है 2014 में भी पिछले साल के कटरीना-रणबीर कपूर मामले की तरह इस साल नरगिस और उदय चोपड़ा का मामला खूब उछलेगा. अब ये तो भगवान ही जाने कि जब आपकी तस्वीरें सब कुछ कह रही हों, तब भी आप ना-नुकुर क्यों करते हैं.