scorecardresearch
 

डायरेक्टर संग नरगिस का अफेयर? किस करते वीडियो किया शेयर

नरगिस फखरी इस समय एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर को डेट कर रही हैं.

Advertisement
X
नरगिस फखरी
नरगिस फखरी

नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा के अफेयर की खबरें काफी जोरों पर रहीं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय नरगिस एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर को डेट कर रही हैं. हाल ही में इसका सबूत भी सामने आया. नरगिस ने एक वीडियो स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे डायरेक्टर मैट आलोंजो को "मेरे मैट" लिख रही हैं.

नरगिस सेट पर मैट को किस कर रही हैं. उन्होंने लिखा है कि वे अपना काम सेट पर करते हैं. यह पहली बार नहीं है, जब नरगिस ने मैट के साथ किसिंग वीडियो शेयर किया हो, इससे पहले भी वे इसी वजह से चर्चा में रही हैं. 33 साल के मेट वीडियो एडिटर और फिल्ममेकर हैं.

उदय से अलग होने के बाद टूटा नरगिस का दिल, काम से लिया एक महीने का ब्रेक!

Advertisement

इसी साल अप्रैल में नरगिस फाखरी अपने मैट आलोंजो के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थीं. जहां वे अपने दोस्त को लिप किस करती दिखीं.

ऐसे में नरगिस के उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप स्टेट्स पर सवाल खड़े हो गए हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. एक्ट्रेस लंबे समय से उदय के साथ नहीं दिखाई दी हैं.नरगिस पहले भी डायरेक्टर फ्रेंड आलोंजो के तस्वीरें शेयर करती रही हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें साथ में देखी जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement