scorecardresearch
 

'पेटा' के मुताबिक नरेंद्र मोदी और रेखा सबसे फेमस शाकाहारी

एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाली संस्‍था 'पेटा' ने देश के सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी और सदाबहार एक्‍ट्रेस रेखा का नाम चुना है.

Advertisement
X
PM Narendra modi and Rekha
PM Narendra modi and Rekha

एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाली संस्‍था 'पेटा' ने देश के सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी और सदाबहार एक्‍ट्रेस रेखा का नाम चुना है.

एक्‍ट्रेस रेखा के मुताबिक वह लंबे समय से शाकाहारी हैं. इसका असर उन्होंने अपनी लाइफ और सोच पर देखा है. वहीं पीएम नरेंद्र भी फिट रहने के लिए योग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान शाकाहारी खाना खाते हैं. 'पेटा इंडिया' की सीईओ पूर्वा जोशीपुरा ने कहा कि, 'पीएम मोदी और रेखा दोनों ही लोगों को मांस छोड़ शाकाहारी खाने के लिए प्रेरित करते आए हैं. इन दोनों हस्तियां ने यह साबित किया है कि दया से बेहतर कुछ भी नहीं.'

पेटा हर साल सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों के नाम चुनती है. इस साल भी इस दौड़ में पीएम मोदी और रेखा का मुकाबला महानायक अमिताभ बच्चन , शाहिद कपूर, आर माधवन, कंगना, जैकलीन फर्नांडीज और हेमा मालिनी से था. पेटा इंडिया की ओर से करावाए गए इस कंपीटिशन में हजारों वोटरों ने मोदी और रेखा को सबसे लोकप्रिय शाकाहारी हस्तियों के तौर पर चुना है.

Advertisement
Advertisement