पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव के बाद भारत ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मशूहर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने इसके खिलाफ ट्विटर पर लिखा, "ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है. उन्होंने लिखा कि थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं."
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ननकाना साहेब पर हुआ हमला शर्मनाक, अपमानजनक, नीच और पूरी तरह से अनुचित है. इस हमलावरों पर शर्म आती है, उम्मीद है कि वे जल्द ही गिरफ्तार होंगे."
What the Muslim fundamentalists have done in Nankana saheb is utterly reprehensible and totally condemnable . What kind of third grade sub human and inferior quality people can behave this way with a vulnerable group of another community
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 3, 2020
Disturbing visuals from the revered #NankanaSahib Gurudwara. This after a reprehensible act of forcible abduction & conversion of a Sikh girl was protested. Urge @capt_amarinder & @PMOIndia to ensure rescue & safety of girl & her family and adequate security of the Holy Shrine. pic.twitter.com/RStxszzSiN
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) January 3, 2020
राज बब्बर ने इस हमले के लिए लोगों को भड़काने वाले शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ननकाना साहेब से आए ये विचलित कर देने वाले विजुअल्स. ये सब हुआ है एक सिख लड़की को अगवा किए जाने और फिर उसका धर्मांतर किए जाने को लेकर किए गए विरोध के बाद. कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएमओ इंडिया से ये अपील करता हूं कि उस लड़की और उसके परिवार की सुरक्षा और बचाव की फिक्र करें."
Attack on #NanakanaSahib is shameful, disgraceful and utterly vile and unjustifiable.. Shame on the vandals and hope they are brought to book immediately!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 4, 2020
What kind of world are we now bringing not reality in 2020?Attacking #NankanaSahib is like attacking #Mecca
It’s horrifying that minorities have face such terror. Why has Pakistan not come to the aid of its citizens? #GuruNanakDev was not only a guru of Sikhs but of humanity.
— Andy Kumar (@iAmVJAndy) January 4, 2020
ननकासाहेब पर हमला करना मक्का पर हमला करने जैसा
इस बारे में टीवी होस्ट एंडी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "2020 में हम किस तरह की दुनिया अपने लिए बना रहे हैं. ननकासाहेब पर हमला करना मक्का पर हमला करने जैसा ही है. यह बड़ी दहशत पैदा करने वाली बात है कि अल्पसंख्यकों को इस तरह के खौफ का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है? गुरु नानकदेव सिर्फ सिखों के ही नहीं बल्कि इंसानियत की सीख देने वाले एक गुरू थे."