scorecardresearch
 

ननकाना साहिब में पथराव पर बोला बॉलीवुड, स्वरा-जावेद ने ट्वीट कर कहा शर्मनाक

मशूहर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने इसके खिलाफ ट्विटर पर लिखा- ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है.

Advertisement
X
जावेद अख्तर और स्वरा भास्कर
जावेद अख्तर और स्वरा भास्कर

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव के बाद भारत ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मशूहर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने इसके खिलाफ ट्विटर पर लिखा, "ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है. उन्होंने लिखा कि थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं."

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ननकाना साहेब पर हुआ हमला शर्मनाक, अपमानजनक, नीच और पूरी तरह से अनुचित है. इस हमलावरों पर शर्म आती है, उम्मीद है कि वे जल्द ही गिरफ्तार होंगे."

राज बब्बर ने इस हमले के लिए लोगों को भड़काने वाले शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ननकाना साहेब से आए ये विचलित कर देने वाले विजुअल्स. ये सब हुआ है एक सिख लड़की को अगवा किए जाने और फिर उसका धर्मांतर किए जाने को लेकर किए गए विरोध के बाद. कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएमओ इंडिया से ये अपील करता हूं कि उस लड़की और उसके परिवार की सुरक्षा और बचाव की फिक्र करें."

Advertisement

ननकासाहेब पर हमला करना मक्का पर हमला करने जैसा

इस बारे में टीवी होस्ट एंडी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "2020 में हम किस तरह की दुनिया अपने लिए बना रहे हैं. ननकासाहेब पर हमला करना मक्का पर हमला करने जैसा ही है. यह बड़ी दहशत पैदा करने वाली बात है कि अल्पसंख्यकों को इस तरह के खौफ का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे क्यों नहीं आ रहा है? गुरु नानकदेव सिर्फ सिखों के ही नहीं बल्कि इंसानियत की सीख देने वाले एक गुरू थे."

Advertisement
Advertisement