scorecardresearch
 

फिल्‍म अभिनेत्री रेखा के लिए बदला सम्‍मान का नाम

उम्र के लगभग 50 दशक देख चुकीं अभिनेत्री रेखा ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. रेखा ने महाराष्ट्र सरकार का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लेने से मना करके एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि अभी उनके दिन बीते नहीं हैं.

Advertisement
X
रेखा
रेखा

उम्र के लगभग 50 दशक देख चुकीं अभिनेत्री रेखा ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. अपने आप को हमेशा सदाबहार मानने वाली रेखा ने महाराष्ट्र सरकार का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लेने से मना करके एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की है कि अभी उनके दिन बीते नहीं हैं.

पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के संस्कृति विभाग ने भारतीय सिनेमा में रेखा के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें राज कपूर जीवन गौरव पुरस्कार देने की घोषणा की जिसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार माना जाता है लेकिन मंत्रालय के अधिकारी तब आश्चर्य में पड़ गए जब रेखा ने यह कहते हुए पुरस्कार लेने से मना कर दिया कि यह उनके काम और उनकी छवि के खिलाफ है इसलिए वे यह पुरस्कार नहीं ले सकतीं.

प्रदेश के संस्कृति मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने कल रात मीडिया से कहा कि रेखा को लगता है कि वे यह पुरस्कार नहीं ले सकतीं क्‍योंकि वे अभी भी फिल्मों में काम कर रही हैं और उनका फिल्म कैरियर अभी खत्म नहीं हुआ है.

उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने पुरस्कार का नाम बदल करके राज कपूर प्रतिभा गौरव कर दिया है. रेखा को अब यह पुरस्कार शहर में 30 मई को 46वें महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement