बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नफीसा अली को तीसरी स्टेज का कैंसर डायगनॉज हुआ है. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है.
नफीसा ने सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है- हाल ही में अपनी अजीज दोस्त सोनिया गांधी से मिली, जिन्होंने स्टेज 3 कैंसर से उबरने के लिए मेरे लिए दुआएं कीं.
View this post on Instagram
बता दें कि कभी मशहूर मॉडल रहीं नफीसा ने 'मेजर साब', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'साहेबी बीवी और गैंगस्टर 3' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. नफीसा ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर पोलो प्लेयर कर्नल आरएस सोढी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
इन दिनों बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इरफान खान, सोनाली बेंद्रे भी कैंसर की जंग लड़ रहे हैं. इरफान जहां लंदन में तो सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं.