scorecardresearch
 

नच बलिए: गालियां देने के बाद विशाल ने मधुरिमा से कहा SORRY, मिलेगी माफी?

नच बलिए की विवादित जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के बीच की दरारें शो के हर एपिसोड के साथ गहरी होती जा रही हैं. लेकिन अब विशाल ने मधुरिमा को सॉरी बोला है.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह

नच बलिए की विवादित जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के बीच की दरारें शो के हर एपिसोड के साथ गहरी होती जा रही हैं. दरअसल हाल ही में विशाल ने रिहर्सल हॉल में मधुरिमा को गालियां देते हुए उन्हें कुर्सी पर से धक्का दे दिया था. इस पूरे मामले के बाद अब विशाल ने मधुरिमा को सॉरी बोला है.

स्पॉटबॉय से बात करते हुए मधुरिमा ने बताया है कि विशाल ने व्हाट्सएप पर मधुरिमा का सॉरी का मैसेज करके अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी है. मधुरिमा से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो विशाल को माफ करेंगी? इसपर मधुरिमा ने कहा, 'नहीं, माफ करने जैसा कुछ बचा ही नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि मैं उनसे एक शब्द भी बोलना चाहूंगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Weekend is almost here!! Are you guys excited for the next performance?? Here’s a little glimpse of it.. 👀 #NachBaliye9 @starplus @banijayasia 🦋💙

A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

बता दें कि लड़ाई के दौरान विशाल ने मधुरिमा से शो छोड़ने की बात कही थी. इस बारे में मधुरिमा से पूछा गया कि क्या वो विशाल के साथ नच बलिए 9 में अपनी जर्नी जारी रखेंगी? इस सवाल का मधुरिमा ने साफ शब्दों में जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपने कमिटमेंट से पीछे नहीं हटूंगी. बाकी सब विशाल पर निर्भर करता है.'

बता दें कि नच बलिए शो के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, जहां कपल्स के बीच के विवाद हर ढलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. शो में डांस से ज्यादा कंट्रोवर्सी छाई हुई हैं. हालांकि, इन विवादों का शो की टीआरपी को फायदा मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement