रियलिटी टीवी शो नच बलिए 9 की शुरुआत बहुत धाकड़ रही. क्योंकि प्रोड्यूसर सलमान खान होस्ट मनीष पॉल के साथ स्टेज पर नजर आए. पहली बार ऐसा हुआ कि किसी डांस शो में एक्स कपल्स को एक साथ लाने की थीम है. अब कॉम्पटीशन बहुत टफ है तो अनीता हंसनंदानी और रोहित रेड्डी इसे जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
ये बात वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से भी साबित हो रही है. अनीता और रोहित के वीडियो में दोनों साथ में डांस परफॉर्मेंस के लिए प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. रोहित ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "आपको शो में अपने फैन की तरह हो जाना है, जंगली बन जाइए. हम आई कॉन्टैक्ट करते हैं. हम भीड़ में जाते हैं और उनके साथ एन्जॉय करते हैं. स्टेड डाइव करते हैं. हम उन्हें हंसाते हैं."
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें अनीता और रोहित शरीर को फ्लैक्सिबल बनाने वाली कसरतें कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर स्ट्रैचिंग एक्सरसाइज और डांस स्टेप्स करते दिख रहे है. वीडियो में जो चीज सबसे अच्छी है वो है इसका अंत. वीडियो के एंड में कपल एक दूसरे को किस करता और गले गलाता नजर आता है.
View this post on Instagram
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक नागिन 3 की एक्ट्रेस 14 घंटे तक प्रैक्टिस कर रही हैं, ताकि मेगा डांस कॉम्पटीशन को क्रैक कर सके. नच बलिए 9 टीवी के कुछ सबसे बड़े सेलेब्स को एक मंच पर लाता है और इस शो में ये सभी सेलेब्स अपने जोड़ीदार के साथ डांस परफॉर्मेंस देते हैं. जजेज उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें मार्क्स देते हैं और इसी तरह ये शो आगे बढ़ता रहता है.