scorecardresearch
 

TV के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि, ये होगी डेब्यू फिल्म

 नागिन फेम सुरभि ज्योति बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. सुरभि ज्योति की डेब्यू फिल्म का नाम सोनम गुप्ता बेवफा है होगा.

Advertisement
X
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति

नागिन 3 से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. जी हां, नागिन फेम सुरभि ज्योति बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. सुरभि ज्योति की डेब्यू फिल्म का नाम 'सोनम गुप्ता बेवफा है' होगा. सुरभि के साथ उनकी फिल्म में मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल लीड रोल में होंगे.

सुरभि इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम-

सुरभि की पहली बॉलीवुड फिल्म एक रोमांटिक कॉमिडी होगी. बता दें कि बॉलीवुड फिल्म करने से पहले सुरभि पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी पंजाब दी',  'मंडे पटियाला दे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

View this post on Instagram

#सेल्फ़ी

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on

पंजाबी फिल्मों के अलावा सुरभि पंजाबी सीरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं. लेकिन उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर पहचान हिंदी टीवी शो 'कुबूल है' और 'नानिग' से मिली है. सुरभि वेब सीरीज में भी अपना लक आजमा चुकी हैं.

Advertisement

ऑनस्क्रीन किसिंग पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस- पति कर सकते हैं तो मैं भी

जस्सी गिल की बात करें तो वो एक पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं. उनका पूरा नाम जसदीप सिंह गिल है. जस्सी गिल  'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में जस्सी के साथ सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी और जिमी शेरगिल लीड रोल में थे.

Advertisement
Advertisement