scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी: मजबूरी में अदा खान ने सेट पर पहनी थी हाई हील्स, ये एक्ट्रेस है वजह

अदा खान ने ये भी बताया कि बुल्गारिया में उन्होंने बहुत खाया. जिसकी वजह से उनका वजन 10 किलो तक बढ़ गया था. अदा और तेजस्विनी ने खतरों के खिलाड़ी के शूट के दौरान का हार्ड वर्किंग शेड्यूल भी बताया.

Advertisement
X
अदा खान
अदा खान

कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड के सितारे घर में कैद हो गए हैं. रविवार को लगे जनता कर्फ्यू के दौरान तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे कैसे अपना खाली वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट्स तेजस्विनी प्रकाश और अदा खान ने इंस्टाग्राम पर साथ में लाइव आकर आपस में बातचीत की.

किसकी वजह से हाई हील्स पहनने को मजबूर हुईं अदा खान?

अदा और तेजस्वी ने खतरों के खिलाड़ी का अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया. दोनों के बीच कई चपचटी बातें हुईं. जिसे उनके फैंस ने खूब एंजॉय किया. इस लाइव चैट के दौरान अदा खान ने बड़ा खुलासा किया. अदा ने बताया कि वे करिश्मा तन्ना के बराबर दिखने के लिए हाई हील्स पहनती थीं. दरअसल, तेजस्वी ने अदा को कहा कि उन्होंने बुल्गेरिया में कई सारी हील्स खरीदी थी. तब अदा ने लंबी हील्स खरीदने के पीछे की असली वजह बताई.

Advertisement

क्वारनटीन के बीच डिजिटल डांस पार्टी, विल स्मिथ समेत हॉलीवुड सेलेब्स शामिल

View this post on Instagram

🥵 Thank u for ur lovely messages after this task ❤️ #girlpower #khatrokekhiladi10 #silentkilleradaa

A post shared by adaa (@adaakhann) on

अदा ने कहा कि खतरों के खिलाड़ी शूट के दौरान उन्हें अक्सर करिश्मा तन्ना के बगल में खड़ा कर दिया जाता था. करिश्मा की हाईट काफी अच्छी है. मैं उनके बगल में छोटी दिखती थी. इसलिए मैंने कई सारी हाई हील्स खरीदी. ताकि मैं करिश्मा के सामने ज्यादा छोटी ना दिखूं.

ससुराल सिमर का फेम माताजी जयति भाटिया ने एक फनी वीडियो शेयर की है

अदा खान ने ये भी बताया कि बुल्गारिया में उन्होंने बहुत खाया. जिसकी वजह से उनका वजन 10 किलो तक बढ़ गया था. उधर, तेजस्विनी ने बताया कि उन्होंने बुल्गेरिया में ढेर सारी शॉपिंग की थी. हर चीज खरीदी. अदा और तेजस्विनी ने खतरों के खिलाड़ी के शूट के दौरान का हार्ड वर्किंग शेड्यूल भी बताया. उन्होंने बताया कि शूट सुबह 5 बजे से रात को 1 बजे तक चलता था. उन्हें सोने के लिए बहुत कम समय मिलता था. मालूम हों, खतरों के खिलाड़ी में अदा और तेजस्वी शो में खतरनाक स्टंट भी काफी आसानी से कर रही हैं. उनकी जर्नी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement