scorecardresearch
 

नागिन 4 के बंद होने से दुखी ये एक्टर, शूटिंग के आखिरी दिन हुए इमोशनल

कुणाल सिंह शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग के वक्त काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी को-स्टार्स निया शर्मा, रश्मि देसाई और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ फोटो शेयर की और शो के पलों को याद किया.

Advertisement
X
कुणाल और रश्मि
कुणाल और रश्मि

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के तहत चलने वाले नागिन 4 के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. शो जल्द ही खत्म हो जाएगा. लॉकडाउन के दौरान शो की शूटिंग रोकी गई थी उसके बाद प्रोडक्शन ने ऐलान कर दिया कि वे इस शो को आगे नहीं बढ़ाएंगे. शो को क्लाइमैक्स में लाकर खत्म कर दिया जाएगा. इस शो के बंद होने के कारण इसमें काम करने वाले टीवी सेलेब्स दुखी हैं. अब कुणाल सिंह ने शो के बंद होने को बहुत ही दुखदायी बताया है.

कुणाल सिंह शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग के वक्त काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपनी को-स्टार्स निया शर्मा, रश्मि देसाई और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ फोटो शेयर की और शो के पलों को याद किया.

शो का बंद होना दुखद

उन्होंने IANS से बातचीत में कहा कि इतने प्यारे शो का बंद हो जाना दुखी करने वाला है. कुणाल ने कहा, 'मुझे आज भी याद है जब इस शो में मुझे कास्ट किया गया था. मैं कितना खुश था. ऐसा लग रहा था कि मुझे सबकुछ मिल गया हो. पर किस्मत के बारे में कौन जा पाया है. मैं मेकर्स को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझपर विश्वास किया. मैं मेकर्स के साथ आगे भी काम करना चाहूंगा. मैं आने वाले दिनों में और चैलेंजिंग रोल प्ले करने के बारे में सोच रहा हूं. मैं एक नए प्रोजेक्ट को साइन कर रहा हूं. मैं चुपचाप नहीं बैठना चाहता, क्योंकि इससे डिप्रेशन हो सकता है. इस हालात में काम करते रहना और खुद को बिजी रखना ही एक उपाय है. '

Advertisement

View this post on Instagram

Here comes to an end of #Naagin4 ! I would like to thank each of you for every experience shared, friendship made and the good times I had together at set. I would like all of you to know that working alongside you was very rewarding. It makes me wish that I had the chance to work with you more. I couldn’t have thank enough for working with an amazing Director @singhranjankumar and exceptional and amazing co-actor @niasharma90 thank you Nia for all your cooperation 🙏❤️ ! Words are not enough to express my gratitude but I pray that one day our paths can cross again in future....I love you all and miss you really much 🥺🙏❤️ Big thank you to entire team of #naagin4

A post shared by Kunal Singh (@beingkunal05) on

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन को हुआ कोरोना, रहेंगी होम क्वारंटीन, दी जानकारी

कुणाल ने शो की शूटिंग फाइनल होने के बाद अपने सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने को-स्टॉर्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इन सभी के साथ काम करना काफी रीवॉर्डिंग रहा.

Advertisement
Advertisement