मुंबई में मेट्रो रेल साइट बनाने का काम शुरू हो गया है और इसके साथ आरे में स्थित पेड़ों की कटाई का काम भी जारी है. हालांकि काम शुरू होते ही प्रदर्शनकारी वहां पहुंच गए, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन अपना काम करने में लगा रहा. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया.
आरे जंगल से पेड़ काटने के फैसले के विरोध में सेलिब्रिटी भी आ गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने भी इसका विरोध किया और वीडियो भी शेयर किया है. दिया मिर्जा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या यह अवैध नहीं है? आरे में अभी यह हो रहा है. क्यों? कैसे?. दिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में बीएमसी, आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को टैग किया है.
Isn’t this illegal!?! This is happening at #Aarey right now. Why? How? @AUThackeray @mybmc @CMOMaharashtra @TOIIndiaNews @MumbaiMirror @fayedsouza @VishalDadlani @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/V8IrO6M2dU
— Dia Mirza (@deespeak) October 4, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी प्रशासन का विरोध किया है. स्वरा ने ट्वीट किया, और ये शुरू हो गया. आरे जंगल नष्ट हो रहे हैं. बॉलीवुड फिल्म मेकर ओनिर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, अंधेरे में हमारे पेड़ों पर कुल्हाड़ी गिर रही है. RIP आरे फोरेस्ट. हम तुम्हें नहीं बचा पाए. मेरा दिल यह जानने के लिए टूट जाता है कि सुबह तक कई खड़े पेड़ मानव लालच में पड़ गए होंगे.
In the cover of darkness the axe falls on our trees . RIP #AareyForest ... we failed you . My heart breaks to know that by morning many proud erect trees will have fallen to human greed . pic.twitter.com/VJdnRl7o6c
— Onir (@IamOnir) October 4, 2019
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट संजय निरुपम ने भी आरे जंगल का समर्थन किया है और पेड़ काटने का विरोध किया है. संजय निरुपम ने लिखा, आरे जंगल में पेड़ कटने शुरू हो गए हैं. यह मुंबई का दुखद दिन है. मैं सरकार और मुंबई रेल के फैसले का विरोध करता हूं.
It looks tree cutting in #AareyForest has started.
Its saddesr day in Mumbai.
I condemn the govt,MMRCL and all those who support car shed in Aarey.
Aahttps://twitter.com/faredoonb/status/1180170439659646976/video/1
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 4, 2019
बता दें, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आरे जंगल के फैसले पर ट्वीट किया था, लेकिन लोगों ने उनके ट्वीट का खूब विरोध किया था. अमिताभ ने लोगों को प्रदूषण से निपटने के लिए अपने बगीचों में पेड़ लगाने की सलाह दी थी और मेट्रो सुविधा का उदाहरण दिया था. अमिताभ ने ट्वीट किया था 'मेरे एक दोस्त के सामने मेडिकल इमर्जेंसी थी, उसने कार की जगह मेट्रो लेने का फैसला किया और वह बेहद प्रभावित होकर वापस आया। उसने कहा कि वह तेज, सुविधाजनक और सक्षम है।' हालांकि, बिग बी ने सिर्फ मेट्रो की तारीफ नहीं की बल्कि उन्होंने लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए सलाह भी दे डाली। उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा- 'प्रदूषण से बचने के लिए और पेड़ लगाएं....मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, आपने?'
हालांकि इस मुहिम में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. श्रद्धा ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा ट्विटर पर भी वह आरे से पेड़ काटने के फैसले का विरोध करती रही हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा मुंबई के आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाओं को खारिज करने के बाद शुक्रवार को पेड़ काटने का काम शुरू हो गया था. अब एक बार फिर पूरा बॉलीवुड इस पर साथ खड़ा हो गया है.
मुंबई के आरे क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनना है. इसके लिए आरे के जंगलों के 2,700 पेड़ काटे जाने है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. मेट्रो के लिए पेड़ों की कटाई का मुंबई की सड़कों पर उतरकर लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं. लता मंगेशकर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर समेत कई हस्तियों ने पेड़ काटने का विरोध किया है.