scorecardresearch
 

स्वयंवर शो बंद होने के बाद आंचल खुराना की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई थीं भर्ती

शो में जाते ही आंचल खुराना ने पारस छाबड़ा का इंप्रेस कर दिया था. आंचल का नेचर और बिहेवियर पारस को काफी पसंद आया था. दोनों की सोच भी काफी हद तक मिलती थी. आंचल संग पारस की अच्छी दोस्ती हो गई थी.

Advertisement
X
आंचल खुराना
आंचल खुराना

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में एक्ट्रेस आंचल खुराना ने पारस छाबड़ा का दिल जीता है. फिनाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पारस सभी लड़कियों में से आंचल को चुनेंगे. लेकिन शो से निकलने के बाद आंचल की इस खुशी को किसी की नजर लग गई.

क्यों बिगड़ी थी आंचल खुराना की तबीयत?

दरअसल, मुझसे शादी करोगे से बाहर आते ही आंचल की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब आंचल की तबीयत बेहतर है. इस पूरे वाकये को बताते हुए आंचल ने टेली चक्कर से बातचीत में कहा- शो से निकलने के बाद मुझे कई बार उल्टी हुई. मेरा पेट खराब हो गया था. मैं मसालेदार खाना नहीं खाती हूं. मैं सिंपल खाना ज्यादा पसंद करती हूं. जब मैं शो में थी तब भी मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. अब मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हूं. मैं दिल्ली में परिवार के साथ हूं. अब मैं पूरी तरह ठीक हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Be so busy loving everything that you don't have time for hate regret or fear ❣️ . . . . . . . . . . #mujhseshaadikaroge #colorstv #endemolshine #paraschhabra #paraskishaadi #shaadi #pyaar #mohabbat #dosti #relationshipgoals #pahira #sidnaaz #iloveshehnaaz #chillguys #aanchalkhurana #roadies #roadieswinner #mtv #thankyouuniverse ♥️💚💛🥰

A post shared by Aanchal Khurana (@iaanchalkhurana) on

एक-दूजे के प्यार में खोए सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, इस दिन रिलीज होगा म्यूजिक वीडियो

बता दें, शो में जाते ही आंचल खुराना ने पारस छाबड़ा का इंप्रेस कर दिया था. आंचल का नेचर और बिहेवियर पारस को काफी पसंद आया था. दोनों की सोच भी काफी हद तक मिलती थी. पारस ने कहा था कि वे आंचल को पहले से जानते हैं. आंचल संग पारस की अच्छी दोस्ती हो गई थी.

तारक मेहता: रोशन सोढ़ी संग दयाबेन की मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज

मालूम हो, ये स्वयंवर शो कोरोना वायरस की वजह से बंद हो गया है. पारस शहनाज शो में पार्टनर की तलाश के लिए आए थे. पारस को तो आंचल मिल गई, लेकिन शहनाज को कोई लड़का पसंद नहीं आया. हां, बलराज, मयूर और इंदीप से उनक अच्छी दोस्ती जरूर हो गई है. दूसरी तरफ, शो बंद होने के बाद पारस अलग ही बयानबाजी कर रहे हैं. पारस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस शो में बिल्कुल भी मजा नहीं आया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement