scorecardresearch
 

आइटम सॉन्‍ग में मीडिया से डराए मुग्धा गोडसे

मीडिया का खौफ किस कद्र है इसका अंदाजा तिग्मांशु धुलिया की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के आइटम नंबर से बखूबी लग जाता है. इस गाने में लड़की अपने बलमा की शिकायत मीडिया से करने की धमकी दे रही है.

Advertisement
X

मीडिया का खौफ किस कद्र है इसका अंदाजा तिग्मांशु धुलिया की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के आइटम नंबर से बखूबी लग जाता है. इस गाने में लड़की अपने बलमा की शिकायत मीडिया से करने की धमकी दे रही है.


इस गीत के बोल हैं ‘मीडिया से कह दूं क्या मैं खुले आम रे, हाये के बलमा बन्द कमरे में राजनीति करे.’ यह लड़की और कोई नहीं मुग्धा गोडसे हैं और बंद कमरे में राजनीति करनेवाले साहेब हैं राज बब्बर. मुग्धा पहली बार किसी आइटम नंबर में नज़र आएंगी. पूरी तरह से भोजपुरिया रंग में रंगे इस आइटम नंबर की यूएसपी अगर इस गीत के बोल को कहें तो कतई गलत नहीं होगा.

इस गाने को पारोमा दासगुप्ता ने गाया है और संगीत दिया है संदीप चौटा ने. ये गीत एक तरह से फिल्म की कहानी को परिभाषित करता है. राजघरानों का रुतबा तो बहुत होता है लेकिन उस आलीशान ज़िन्दगी के पीछे एक छुपा हुआ राज़ होता है जो किसी को भी पता नहीं होता. देखें आइटम बालाओं के इस दौर में मुग्धा कितना असर छोड़ पाएंगी.

Advertisement
Advertisement