scorecardresearch
 

दिसंबर में होगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'

साल 2016 में हुए उड़ी हमले पर बनी है फिल्म. दिसंबर में होगी रिलीज

Advertisement
X
दीपराज राणा
दीपराज राणा

साल 2016 के उड़ी आतंकवादी हमले पर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसी साल दिसंबर में इसके रिलीज होने की संभावना है. इसमें दीपराज राणा मुख्य भूमिका में हैं. दीप राज दो दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने टीवी शो रिपोर्टर और फिल्म मंगल पांडे में निभाई गई अहम भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

दीप के अलावा मीर सरवर, लाखा लखविंदर सिंह, जिमी शर्मा, संजय सिंह, अमित पाठक और वेदिता प्रताप सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

बता दें कि पिछले साल जम्मू और कश्मीर के उड़ी में सेना पर हुए आतंकवादी हमलों में 17 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था.

क्रिस्टल मूवीज के बैनर तले इसी विषय पर फिल्म बनाई गई है. इसका निर्देशक सुजाद इकबाल खान ने किया है. फिल्म के निर्माता हैं विजय वलभनाई और सोनू जैन. जैन का कहना है, "इस फिल्म पर काम करना सम्मान की बात है. यह सच्ची घटना से प्रेरित एक रोमांचक कहानी है.

Advertisement

इसी विषय पर एक और फिल्म 'उड़ी' भी बन रही है. इसमें विकी कौशल मुख्य भूमिका में हैं. इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल सितंबर महीने में रिलीज होनी है. इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement