scorecardresearch
 

मोनालिसा ने सिद्धार्थ शुक्ला से की अपने पति की तुलना, बताया दोनों की कौन सी आदत एक जैसी

बिग बॉस के बाद मोनालिसा के करियर के कई सारे ऑप्शन खुल गए. वे सुपरनैचुरल शो नजर में दिखीं. उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वो नजर 2 में भी काम कर रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है.

Advertisement
X
मोनालिसा-सिद्धार्थ शुक्ला
मोनालिसा-सिद्धार्थ शुक्ला

भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा ने अपने पति विक्रम सिंह राजपूत की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना की है. मोनालिसा का कहना है कि विक्रांत भी बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह स्ट्रेट फॉर्वड हैं.

मोनालिसा ने की पति विक्रांत की तारीफ

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा- जब मैं सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में देखती थी तो मुझे अपने पति विक्रांत का ख्याल आता था. वो जो भी कहते दिल से कहते हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों को ये क्वॉलिटी पसंद नहीं आती है और वे सोचते हैं कि सामने वाले इंसान के अंदर एटिट्यूड है. लेकिन ये एटिट्यूड नहीं होता, विक्रांत बिल्कुल ऐसे हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो बात करते वक्त खुद को सीमित कर लेते हैं, लेकिन विक्रांत ऐसा नहीं करते हैं.

Advertisement

ड्रेस नहीं थी प्रेस तो करीना कपूर ने स्टाफ को लगाई डांट, Video हो रहा वायरल

View this post on Instagram

Name: Vikrant Singh & Monalisa City: Mumbai Hamare Parivaar Ki Taraf Se... POLICE, NAGAR NIGAM ke Workers, DOCTORS, NURSES, NGOs, VOLUNTEERS, GOVERNMENT OFFICIALS, VENDORS, BUILDING ke Guards Ko #DilSeThankYou 🙏

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें, मोनासिला ने बिग बॉस 10 में पार्टिसिपेट किया था. तब से मोनालिसा की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. मोनालिसा ने रियलिटी शो बिग बॉस में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी की थी. दोनों की शादी पूरे रस्मों रिवाज से हुई थी. नेशनल टेलीविजन पर शादी होने से मोनालिसा को काफी लाइमलाइट मिली.

कोरोना से जंग में सलमान खान की अपील, मास्क पहनने-सोशल डिस्टेंसिंग की दी सलाह

बिग बॉस के बाद मोनालिसा के करियर के कई सारे ऑप्शन खुल गए. वे सुपरनैचुरल शो नजर में दिखीं. उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वो नजर 2 में भी काम कर रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है.

Advertisement
Advertisement