भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा ने अपने पति विक्रम सिंह राजपूत की सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना की है. मोनालिसा का कहना है कि विक्रांत भी बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह स्ट्रेट फॉर्वड हैं.
मोनालिसा ने की पति विक्रांत की तारीफ
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा- जब मैं सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 में देखती थी तो मुझे अपने पति विक्रांत का ख्याल आता था. वो जो भी कहते दिल से कहते हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि लोगों को ये क्वॉलिटी पसंद नहीं आती है और वे सोचते हैं कि सामने वाले इंसान के अंदर एटिट्यूड है. लेकिन ये एटिट्यूड नहीं होता, विक्रांत बिल्कुल ऐसे हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो बात करते वक्त खुद को सीमित कर लेते हैं, लेकिन विक्रांत ऐसा नहीं करते हैं.
ड्रेस नहीं थी प्रेस तो करीना कपूर ने स्टाफ को लगाई डांट, Video हो रहा वायरल
View this post on Instagram
बता दें, मोनासिला ने बिग बॉस 10 में पार्टिसिपेट किया था. तब से मोनालिसा की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. मोनालिसा ने रियलिटी शो बिग बॉस में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी की थी. दोनों की शादी पूरे रस्मों रिवाज से हुई थी. नेशनल टेलीविजन पर शादी होने से मोनालिसा को काफी लाइमलाइट मिली.
कोरोना से जंग में सलमान खान की अपील, मास्क पहनने-सोशल डिस्टेंसिंग की दी सलाह
बिग बॉस के बाद मोनालिसा के करियर के कई सारे ऑप्शन खुल गए. वे सुपरनैचुरल शो नजर में दिखीं. उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वो नजर 2 में भी काम कर रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है.