scorecardresearch
 

सोनाक्षी के परिवार में रामायण के पात्र वाले नामों की भरमार

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि उनका और उनकी मां का नाम उनके परिवार से मेल नहीं खाता है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि उनका और उनकी मां का नाम उनके परिवार से मेल नहीं खाता है.

सोनाक्षी के पिता, चाचा और भाई, हर किसी का नाम 'रामायण' के किसी न किसी पात्र के नाम पर है, इसलिए सोनाक्षी को लगता है कि वे और उनकी मां परिवार से कुछ अलग हैं.

सोनाक्षी सिन्‍हा का परिवार मुंबई के जुहू इलाके में रहता है. यूटीवी स्टार के 'ब्रेकफास्ट टू डिनर' सेट पर सोनाक्षी ने कहा, "मेरे पिता (शत्रुघ्न) के तीन भाई- भरत, लक्ष्मण और राम हैं. मेरे भाइयों का नाम लव और कुश है. मेरे घर में 'रामायण' के पात्रों को लेकर नामकरण किया गया है. सिर्फ मेरा और मेरी मां का नाम 'रामायण' से अलग है."

'दबंग' और 'राउडी राठौर' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकीं सोनाक्षी, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बॉस' में आइटम सांग पर थिरकती नजर आएंगी. सोनाक्षी 'ब्रेकफास्ट टू डिनर' के रविवार के एपिसोड में मेहमान होंगी.

Advertisement
Advertisement