नए साल पर मीरा राजपूत अपनी एक और फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, मीरा ने बेटे जैन और बेटी मीशा को गले से लगाकर प्यार करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें मां बच्चों का प्यार साफ देखा जा सकता है. यह फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है. नए साल पर बच्चों संग मीरा की यह खूबसूरत तस्वीर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
मीशा और जैन संग घास पर लोटते हुए मीरा राजपूत काफी खुश हैं. हालांकि तीनों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनके गले लगने के अंदाज से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता हे. मीरा ने कैप्शन में भी इसे सबसे खुशी का लम्हा बताया है.
फोटोशूट में नजर आईं ग्लैमरस
एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होने के बावजूद किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों मीरा राजपूत अपनी ग्लैमरस फोटोज को लेकर चर्चा में थीं.
View this post on Instagram
मीरा ने कुछ दिनों पहले मुंबई से दूर दोस्तों संग सर्दियों का लुत्फ उठाते फोटोज शेयर की थी. पेड़ों से भरे बगीचे में, खेतों में, दोस्तों के साथ सेल्फी पोज देते हुए छुट्टियों की यह फोटोज वायरल हुई थी. इनमें मीरा एंजॉय करती देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद 2015 में उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म हुआ. मीशा के आने के दो साल बाद उन्होंने बेटे जैन को जन्म दिया था. वे अक्सर बच्चों के साथ फोटोज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी जिम के बाहर तो कभी शाहिद के साथ इवेंट्स में भी मीरा स्पॉट की जाती हैं.