scorecardresearch
 

मीरा राजपूत को पैम्पर कर रहीं बेटी मीशा, फोटो शेयर कर दिखाया पार्लर सेशन

मीरा राजपूत अपनी छुट्टियों से लेकर काम और अपने बच्चों की फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया है कि उनका लॉकडाउन में समय कैसे बीत रहा है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत और बेटी मीशा
मीरा राजपूत और बेटी मीशा

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टार वाइव्स में से एक हैं. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हमेशा ही अपनी जिंदगी में होने वाली मजेदार बातों की झलक देती रहती हैं. मीरा राजपूत अपनी छुट्टियों से लेकर काम और अपने बच्चों की फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया है कि उनका लॉकडाउन में समय कैसे बीत रहा है.

बेटी मिशा कर रही मां मीरा राजपूत को पैम्पर

मीरा राजपूत दो बच्चों मीशा और जैन की मां हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर कर बताया कि कैसे उनकी बेटी मीशा उन्हें पार्लर सेशन दे रही हैं. इस फोटो में मीरा के बालों को मीशा ने पकड़ा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी फोटो में दिखाया है कि वो इस घर में खुले सैलून में क्या पढ़ रही हैं. इस फोटो में बच्चों की किताब The Tiger Who Came To Tea को आप देख सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि मीरा राजपूत के पति शाहिद कपूर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वे अजब-गजब बातें करते आ रहे थे और फिल्टर से खेल रहे थे. शाहिद ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'अब क्वारनटीन के फेस 4 में घुस रहे हैं. मीरा राजपूत अब मुझे हैंडल नहीं कर सकती.'

View this post on Instagram

Entering quarantine phase 4 be like . . @mira.kapoor can’t deal no more with me.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

कुछ दिनों पहले मीरा राजपूत ने Bois Locker Room विवाद पर नाराजगी भी जताई थी. मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उनके शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था- अपने बेटों को सिखाएं कि उनका महिलाओं के शरीर, अटेंशन और समय पर कोई हक नहीं. हमें नम्रता सिखाने के बजाए अपने बेटों को पर्सनल स्पेस के बारे सिखाएं. अपने बेटों को सिखाएं ना घूरना. उन्हें हेल्थी मर्दानगी, रोमांस और सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में सिखाएं.

Advertisement
Advertisement