इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में टाइगर श्रॉफ ने शिरकत की. टाइगर ने कई मजेदार बातें फैन्स के साथ शेयर कीं. इस सत्र का संचालन सुशांत मेहता ने किया. टाइगर ने अपने परिवार, दिशा पटानी, ऋतिक रोशन और अपनी डांस स्किल्स पर बात की.
टाइगर जल्द ऋतिक रोशन के साथ यशराज बैनर की एक फिल्म में नजर आएंगे. उन्होंने ऋतिक से अपनी तुलना होने पर कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सिर्फ ऋतिक के कारण हूं. उनके साथ काम करना बड़ी बात है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं किस तरह उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगा. उनके सामने आने की हिम्मत नहीं होती." टाइगर ने आगे कहा, "लाइफ में मेरे दो आइडियल हैं एक मेरे पिता जैकी औ दूसरे ऋतिक रोशन."
टाइगर से पूछा गया कि जब उन्हें आपत्तिजनक कमेंट मिलते थे, कभी उनकी तुलना लड़कियों से होती थी या अन्य टिप्पणी की जाती थीं, तो वे इसे कैसे लेते थे, टाइगर ने कहा " लोग मेरे बारे में कहते थे कि गोरा चिट्टा ये लड़का कैसे एक्टर बन सकता है. लेकिन मैं इसे लेकर परेशान नहीं हुआ. कोई मुझे करीना कपूर कहे तो मैं इसे एक बड़े कॉम्प्लीमेंट के रूप में देखता हूं."
टाइगर ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वे मेरी दोस्त हैं और दोस्त से भी ज्यादा हैं. बता दें कि टाइगर अपनी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं. उनकी तुलना बॉडी और फिटनेस के मामले में अकसर ऋतिक से होती है. इस पर टाइगर ने कहा कि आज में जो कुछ भी हूं, वह सिर्फ ऋतिक के कारण हूं. उनके साथ काम करना बड़ी बात है."