scorecardresearch
 

लेह ट्रिप पर पत्नी अंकिता संग मिलिंद सोमन, वायरल हो रहा किसिंग वीडियो

माउंटेन ट्रिप पर घूमने निकले मिलिंद सोमन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे वाइफ अंकिता कंवर के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
मिलिंद सोमन संग अंकिता कंवर
मिलिंद सोमन संग अंकिता कंवर

एक्टर मिलिंद सोमन इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ की तुलना में पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं.  सोशल मीडिया पर पत्नी अंकिता कंवर संग उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. मिलिंद सोशल मीडिया पर अंकिता संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर भी करते रहते हैं. हाल ही में वे वाइफ संग लेह घूमने के लिए निकले हैं. इस दौरान का एक वीडियो मिलिंद ने शेयर किया है जिसमें वे और अंकिता के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.  

वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की खास बॉन्डिंग इस दौरान देखने को मिल रही है. मिलिंद ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ''रोहतांग ला में फन टाइम. मनाली से लेह की ओर जाते हुए. ऊंचाई पर कूदना तब तक कोई फन नहीं है जब तक आपके साथ कोई ऐसा शख्स ना हो जिसे आप प्यार करते हैं.'' दोनों के ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं जिसमें दोनों साथ में योगा और एक्सरसाइज करते नजर आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Fun time at Rohtang La on the way from Manali to Leh😊😊😊 jumping around at altitude is no fun unless it's with someone you love 😋😋😋 @ankita_earthy . . #ladakhdiaries #manali #leh #longdrive #keepmoving #new

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

View this post on Instagram

Do what you need to do. Do what you have to. Do what you must. . . Do what makes you happy. . . Silfra, Iceland, before the dive. The water is 2degrees celcius. . . #MilindSomwar . . 📷 @reuttka @favreleuba

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

चर्चा में रहती है मिल‍िंद और अंकिता की केमिस्ट्री

इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे वॉक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- जो आप को करना चाहिए वो करिए. जो आपको करना है वो करिए. वो करिए जिससे आपको खुशी होती है. यहां पानी 2 डिग्री सेलसियस है.  मिलिंद सोमन सही मायने में किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं. 53 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस लोगों के लिए इंस्पिरेशन है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे साल 2019 में आई वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement