scorecardresearch
 

80 साल की उम्र में मिलिंद सोमन को मां ने द‍िया पुश-अप्स चैलेंज, वायरल वीड‍ियो

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को ख़ास अंदाज में मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं. मिलिंद सोमन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी 80 वर्षीय मां साड़ी पहनकर पुशअप्स करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
मां संग पुश अप्स लगाते हुए मिलिंद सोमन
मां संग पुश अप्स लगाते हुए मिलिंद सोमन

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को ख़ास अंदाज में मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं. मिलिंद सोमन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी 80 वर्षीय मां साड़ी पहनकर पुशअप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में मिलिंद, महिलाओं से फिट रहने का र‍िक्वेस्ट कर रहे हैं.

समंदर किनारे शूट किए वीडियो में मिलिंद भी अपनी मां के साथ 16 पुशअप लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "कभी भी बहुत देर नहीं होती. उषा सोमन, मेरी मां. 80 वर्ष की युवा. हर दिन को मदर्स डे बनाएं."

View this post on Instagram

While taking care of us and everyone else around, very often our mothers neglect to look after themselves. This mothers day let's show our love for our mothers by helping them stay fit & motivating them to invest in themselves. It's never too late. Usha Soman, my mother. 80 years young. #mothersday #love #mom #momgoals #fitwomen4fitfamilies #fitness #fitnessmotivation #healthylifestyle #fitterin2019 #livetoinspire make every day mother's day!!!!! 😃😃😃

Advertisement

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

वीडियो में मिलिंद ने कहा, "यह वीडियो सभी माताओं के लिए है. अपने लिए हर रोज थोड़ा सा वक्त निकालें, चाहे वह पांच या दस मिनट ही क्यों न हो, जितना भी आप मैनेज कर सकें. हम आप सभी को सुपर फिट देखना चाहते हैं. हैप्पी मदर्स डे."

मिल‍िंद के वीड‍ियो पर कमेंट करते हुए कव‍िता कौश‍िक ने हैरानी जताई और कहा, "क्या... मैं तो 10 पुशअप्स भी नहीं कर पाती." कई सेलेब्स ने वीड‍ियो की तारीफ की है और मिलि‍ंद सोमन की मां की फिटनेस को सलाम किया है.

बताते चलें कि मिलिंद की मां ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह जब 70 साल से ज्यादा उम्र की थीं तब भी उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे. मिलिंद के साथ ही साथ कुछ और सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां संग बिताए गए खूबसूरत लम्हों को शेयर किया.

Advertisement
Advertisement