बॉलीवुड में मीका सिंह हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसे ही रहते हैं. अपनी बेबाकी के चलते मीका कई बार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में मीका ने 'हैप्पी भाग जाएगी' की एक्ट्रेस डायना पेंटी के सरनेम का मजाक उड़ाया है.
मौका था 'हैप्पी भाग जाएगी' की नए गाने के लॉन्च का, जिसे मीका ने गाया है. मीका ने लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'डायना पेंटी ,गबरू कच्छा.' इस अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी पर वहां मौजूद ऑडियन्स जरूर खुश हुई लेकिन डायना को यह मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो गुस्से में लाल हो गईं.
हालांकि डायना ने इवेंट में सरेआम मीका को कुछ नहीं कहा क्योंकि वो इवेंट को खराब नहीं करना चाहती थीं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इवेंट के बाद डायना मीका पर बहुत गुस्सा हुईं थीं.
आपको बता दें कि 'हैप्पी भाग जाएगी' में डायना के साथ जिमी शेरगिल, अभय देओल, अली फजल और मोमल शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं.