scorecardresearch
 

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से छेड़खानी, ट्विटर पर बताई आपबीती

'मेरे डैड की मारुति' फेम एक्ट्रेस और वीजे रिया चक्रवर्ती के साथ तथाकथित छेड़खानी का मामला सामने आया है जिसे रिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बयां किया.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

महिलाओं के लिए मुंबई की 'सेफ सिटी' वाली छवि को एक और झटका लगा है. मामला 'मेरे डैड की मारुति' फेम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ तथाकथित छेड़खानी का है. घटना भरी शाम उनके ही खार स्थित बिल्डिंग में घटी, जहां एक अनजान शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की .

ट्विटर पर घटना की जानकारी देते हुए रिया ने लिखा कि 'मुंबई असुरक्षित शहर है...मैं देश के पुरुषों से दुखी हूं...'

रिया ने इसके आगे ट्विट किया, 'दो वॉचमैन की मौजूदगी में एक शख्स ने मेरे साथ बदसलूकी की...क्या एक लड़की शाम 5 बजे भी अपने ही घर में सुरक्षित है? आखिर कहां है महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी'?

राहतभरे लहजे में रिया ने लिखा, 'संयोग से मैंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रखी है जिसने मेरी इज्जत बचाई'. इसके साथ ही अदाकारा ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'मैंने इस शर्मनाक घटना के बारे में ट्वीट इसलिए किया ताकि इस निराशाजनक सच से पर्दा उठ सके. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मुझे भरोसा है कि वो मामले की तह तक जाएंगे.'

पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement