scorecardresearch
 

थिएटर प्ले में आइटम नंबर करेंगी महक चहल

फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आईं और 'बिग बॉस' टीवी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नाम कमा चुकी महक चहल अब थिएटर इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं

Advertisement
X
Mehak Chahal
Mehak Chahal

फिल्म 'वॉन्टेड' में नजर आईं और 'बिग बॉस' टीवी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नाम कमा चुकी महक चहल अब थिएटर इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं.

महक अतुल सत्य कौशिक के प्ले एनिमल फार्म में एक अनोखे अंदाज में नजर आएंगी. यह प्ले जॉर्ज ओरवेल के नोवल 'एनिमल फार्म' का का थिएटर प्ले वर्जन है. महक के प्ले में रोल के बारे में बताते हुए कलाकार और दा फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी की जनरल मेनेजर शक्ति सिंह ने कहा, 'इस नाटक की शुरुआत से ही इस में एक आइटम नंबर था और ग्रुप के कलाकारों में से ही कोई उसे करता था. इस बार प्ले को जब फिर से प्रजेंट करने की बात हुई, तो महक को कास्ट करने की बात आगे आई. क्यूंकि उन्हें आइटम नंबर्स का काफी एक्सपीरियंस है. इसलिए टीम में उनका नाम फाइनल हो गया.'

इस प्ले के राइटर और डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक ने कहा, 'यह एक ऐसा उपन्यास है जिसे जिस भाषा में पढ़ा जाए उसी देश की व्यथा बताता नजर आता है. ऐसा गद्य जो दुनिया के हर बड़े देश में उसके अपने राजनैतिक परिवेश में इसका मंचन देख चुका है. और हमने मनोरंजन के जरिए से भारत की राजनैतिक परिस्थतियों और पाखंडो पर कटाक्ष करने की एक कोशिश की है.'

Advertisement

रेडियो मिर्ची के रवि राव ने इस प्ले को फोक सिगिंग से सजाया है और सभी कलाकारों ने जानवर का रोल करने के लिए दो महीने की ट्रेनिंग ली है.

एनिमल फार्म नाम के इस प्ले का मंचन 31 मई को दिल्ली के कमानी सभागार में किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement