बॉलीवुड में गानों का रीमेक बनाने का चलन तेजी पर है और हर पुराने गाने को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है. अब हर बार ये प्रयास सफल हो ये जरूरी नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ है सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के गाने मसलकली 2 के साथ क्योंकि लोगों को दिल्ली 6 का ओरिजिनल मसकली इतना ज्यादा पसंद है कि वो इस नए गाने को हजम नहीं कर पा रहे हैं. अब इस विवाद में दिल्ली मेट्रो भी कूद गया है.
दिल्ली मेट्रो को पसंद है सोनम का मसकली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक ट्वीट के जरिए ओरिजिनल मसकली के पक्ष में अपनी बात कही है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सोनम कपूर को याद किया है जिन्होंने इस गाने में अहम भूमिका निभाई थी. वो अपने ट्वीट में लिखते हैं- पुराने ट्रैक की कोई बराबरी नहीं है. ऊपर से हम तो खुद इस गाने का एक अहम हिस्सा हैं. अब याद दिला दें कि दिल्ली 6 का ये फेमस गाना दिल्ली की तंग गलियों में शूट किया गया था. गाने का एक हिस्सा दिल्ली मेट्रो में भी शूट किया गया था, ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का इस गाने की तरफ झुकाव होना लाजिमी हो जाता है.
Nothing beats the original track, plus we have a bias as we feature in it. 😃#Masakali2https://t.co/2t0MT0JijR
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 10, 2020
दिल्ली मेट्रो का सोनम को ऑफर
वैसे सोनम कपूर ने भी हार्ट इमोजी के जरिए दिल्ली मेट्रो का शुक्रिया अदा किया है.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 10, 2020उनके इस अंदाज पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोनम कपूर को एक खास ऑफर दे दिया है. वो ट्वीट में कहते हैं- एक बार सब सामान्य हो जाए, हम चाहेंगे की आप हमारे साथ फिर दिल्ली 6 की ट्रिप करें. अब सोनम कपूर दिल्ली मेट्रो का ये प्रस्ताव मानती हैं या नहीं ये तो समय बताएगा, लेकिन दिल्ली मेट्रो के इस ट्वीट के चलते रीमेक और ओरिजिनल के बीच चल रही ये जंग और तेज हो गई है.
Thank you @sonamakapoor. Once everything is back to normal, we would love to take you on a trip to Delhi 6 again. 😀 https://t.co/nw3egdeENt
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 10, 2020
अमिताभ बच्चन ने बताई कमजोर हो रही आंखों की तकलीफ, इस बात का है डर
रियल लाइफ में रामभक्त हैं टीवी के रावण, रामायण देख हुए भावुक
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के इस नए गाने को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. लोग इस गाने को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. खुद सिंगर एआर रहमान और प्रसून जोशी ने इस नए ट्रैक को पसंद नहीं किया है और फैंस से ओरिजनल को सपोर्ट करने की अपील की है.