scorecardresearch
 

'DDLJ' की रिलीज के 1000वें हफ्ते मराठा मंदिर में होगा जश्न, थियेटर में जुटेगी फिल्म की पूरी टीम

12 दिसंबर को शाहरुख खान और काजोल एक साथ जश्न मनाएंगे. इस दिन ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' की रिलीज के 1000 हफ्ते पूरे होंगे. इसे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी टीम मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर में जुटेगी. पिछले 19 सालों से हर दिन यह फिल्म इस सिनेमाहॉल में टैक्स फ्री दिखाई जा रही है. इस इवेंट के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी शूट किया जाना था. लेकिन काजोल के पैर में चोट के कारण इसमें देर हो रही है.

Advertisement
X
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी फिल्म DDLJ
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी फिल्म DDLJ

12 दिसंबर को शाहरुख खान और काजोल एक साथ जश्न मनाएंगे. इस दिन ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' की रिलीज के 1000 हफ्ते पूरे होंगे. इसे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी टीम मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर में जुटेगी. पिछले 19 सालों से हर दिन यह फिल्म इस सिनेमाहॉल में टैक्स फ्री दिखाई जा रही है. इस इवेंट के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी शूट किया जाना था. लेकिन काजोल के पैर में चोट के कारण इसमें देर हो रही है.

इस फिल्म ने आदित्य चोपड़ा को बतौर फिल्म निर्देशक बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. पेश है इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें-

DDLJ के लिए शाहरुख नहीं थे पहली पसंद
शाहरुख खान के 30वें जन्मदिन के कुछ दिन पहले फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान का किरदार राज मल्होत्रा रातों रात लोगों के दिमाग पर सवार हो गया. लेकिन इस रोल के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे. आदित्य चोपड़ा ने यह फिल्म पहले सैफ अली खान को ऑफर की थी. 

काजोल को नहीं पता था शाहरुख उन्हें पटकने वाले हैं...
फिल्म में गाना 'रुक जा ओ दिल दीवाने...' के अंत में शाहरुख काजोल को जमीन पर पटक देते हैं. दिलचस्प ये है कि काजोल को इसके बारे में पता ही नहीं था. दरअसल, आदित्य चोपड़ा काजोल का नैचुरल रिएक्शन शूट करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने काजोल को यह बात बताई ही नहीं.

Advertisement

काजोल ने शाहरुख के सीने पर लगाए थे लिपस्टिक के निशान
आपको वो सीन तो याद ही होगा जब शाहरुख खान अपनी शर्ट हटाते हैं और सीने पर लगे लिपस्टिक के निशान दिखाते हैं. असल में सीन के शूट से पहले काजोल ने ही शाहरुख के सीने पर वो निशान बनाए थे. इस सीन को शूट करने में कई टेक लेने पड़े थे क्योंकि जब-जब शाहरुख खान अपनी शर्ट हटाते थे, काजोल की हंसी छूट जाती थी.

24 बार रिजेक्ट हुआ था गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आए...'
'मेरे ख्वाबों में जो आए...गाने का संगीत तैयार करने में कल्याण-आनंद के पसीने छूट गए थे. आदित्य चोपड़ा ने पूरे 24 बार इसके अलग-अलग धुन को रिजेक्ट किया था. अंत में जो धुन फाइनल की गई वह आज भी लोगों की जुबान पर है.

दूसरे फिल्म के लिए शूट हुआ था गाना 'मेहंदी लगाके रखना...'
यह वहीं गाना था जिससे जरिए फराह खान की यशराज कैंप में एंट्री हुई थी. लेकिन इस गाने को किसी और फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया था.

किरण खेर ने सुझाया था फिल्म का टाइटल
फिल्म में शाहरुख खान के पिता का किरदार करने वाले अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने फिल्म का टाइटल सुझाया था. वहीं, फिल्म में हीरो का नाम राजकपूर के नाम से प्रेरित था.

Advertisement

फिल्म ने बॉलीवुड को दिए तीन-तीन डायरेक्टर
फिल्म के जरिए आदित्य चोपड़ा ने खुद को तो स्थापित किया ही, शाहरुख के दोस्त का किरदार कर रहे करण जौहर और अर्जुन सबलोक आज बॉलीवुड में बतौर फिल्म डायरेक्टर जाने जाते हैं. काजोल की दोस्त शीना का रोल करने वाली अनाहिता अदाजानिया 'फाइंडिंग फैनी' फेम होमी अदाजानिया की पत्नी हैं. वह खुद भी एक फैशन डिजाइनर हैं.

Advertisement
Advertisement