scorecardresearch
 

मनाली में शूटिंग करते हुए दो बार मरते-मरते बचे थे मनोज वाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने 2007 में रिलीज हुई फिल्म '1971' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद किया है. मनोज ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान दो बार वह बाल-बाल बचे थे.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी मंझे हुए अभिनेता माने जाते हैं. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों काम किया है. मनोज वाजपेयी की एक्टिंग की तारीफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में होती है. मनोज के करियर में एक ऐसी ही फिल्म है 1971.

मनोज बाजपेयी ने 2007 में रिलीज हुई फिल्म '1971' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद किया है. मनोज ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान दो बार वह बाल-बाल बचे थे. बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई घटनाओं को याद करते हुए बताया, 'जब वह मनाली शूटिंग करने गए थे तब तेज सर्दियों के दौरान लगभग दो बार अपनी जान गंवाने से बचे.'

View this post on Instagram

Some memories of making a film don’t leave you!! 1971 is that film.winner of 2 national awards !! Loved every moment on the location in manali in extreme winter ...almost lost my life twice...can’t forget those 60 days of filming!!Written by piyush mishra directed by Amrit sagar manav and deepak made their debut with this one. #proudofthefilm #filmography #prisonersofwar #rohtangpass13050feet #kumudmishra @ravikishann @manavkaul @deepakdobriyal1 #amritsagar #motisagar #kunalsound @shamkaushal09 #piyushmishra #studio18

Advertisement

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म की कुछ यादें आपको छोड़ती नहीं हैं! '1971' वह फिल्म है. 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता !! अत्यधिक सर्दी में मनाली में बिताए हर एक पल को प्यार किया. जहां लगभग मेरी जान चली गई थी.. मैं उन 60 दिनों के फिल्मांकन को नहीं भूल सकता हूं. फिल्म '1971' का निर्देशन अमृत सागर ने किया. इसमें मनोज बाजपेयी, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल, मानव कौल, कुमुद मिश्रा हैं.

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

शिल्पा शेट्टी का टिकटॉक पर शानदार डांस, लाल साड़ी में नजर आई एक्ट्रेस

करियर की बात करें तो शूल, पिंजर, सत्या, गैंग्स ऑफ वासेयपुर, अलीगढ़ और राजनीति जैसी फिल्मों में मनोद बाजपेयी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है. कुछ समय पहले ही उन्हों द फैमिली मैन से डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया और वेब सीरीज को पसंद भी किया गया.

Advertisement
Advertisement