scorecardresearch
 

मनमर्जियां के सिंगर बोले- रफी साहब से हारमोनियम मांग लाए थे पापा

शाहिद मलया और मेघना मिश्रा ने की सफाईगीरी समिट में श‍िरकत.

Advertisement
X
शाहिद मलया
शाहिद मलया

मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट में सिंगर शाहिद मलया और मेघना मिश्रा ने अपनी गायकी से शमां बांधा. 17 साल की मेघना मिश्रा अभी 12वीं क्लास में हैं. वे सीक्रेट सुपरस्टार की सिंगर हैं. जबकि शाहिद ने हाल ही में आई फिल्म मनमर्जियां के गाने गाए हैं.

मेघना ने आमिर खान के बारे में कहा कि "मैं लाखों लोगों में से हूं, जो आमिर खान को एडमायर करते हैं. मेरी इच्छा थी कि एक बार मैं लाइफ में आमिर खान सर के साथ काम करूं. खुशनसीबी है कि मेरा ये सपना पूरा हुआ."

मेघना एक म्यूजिकल फैमिली से आती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता से मुझे काफी मदद मिली. खुशनसीबी है कि मैं एक म्यूजिकल फैमिली से हूं. लेकिन इसके साथ साथ प्रैक्ट‍िस भी बहुत जरूरी है.

Advertisement

शाहिद ने कहा कि वे भी म्यूजिकल फैमिली से आते हैं. उनके पिता संगीत से जुड़े रहे हैं, लेकिन उनके साथ एक हादसा हो गया था, जिसके बाद वे मेरी मदद करने में असक्षम हो गए.शाहिद ने आगे कहा "मेरा रफी साहब के घर आना-जाना रहा है. उनके बेटे शाहिद से मिलता-जुलता रहता हूं. मेरा नाम इनडायरेक्टली रफी साहब का ही दिया हुआ है. एक बार मेरे पापा रफी साहब से हारमोनियम मांग लाए थे, फिर कभी वापस नहीं किया." 

शाहिद और मेघना ने अपने गाए कई हिट गानों से समां बांधा. सीक्रेट सुपरस्टार की असली स्टार मेघना ही थीं, जिन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस को आवाज दी थी.

Advertisement
Advertisement