बिहार के रहने वाले दशरथ मांझी के जीवन से प्रेरित फिल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' एक दमदार कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. इसके पीछे कारण यह रहा कि फिल्म अपनी रिलीज डेट से पहले ही लीक हो गई थी.
हांलांकि इससे नवाज के फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, लेकिन फिल्म की कुल कमाई पर अच्छा खास असर पड़ा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की इस फिल्म ने ओपनिंग वाले दिन 1.40 करोड़ की कमाई की . लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा उछाल मारा. दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद फिल्म इस समय कुल 3.65 करोड़ की कमाई ही कर पाई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी.
#ManjhiTheMountainMan Fri 1.40 cr, Sat 2.25 cr. Total: ₹ 3.65 cr. India biz.
—
taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2015
फिल्म के लीक हो जाने पर ही निर्माता और निर्देशक को पहले से ऐसी आशंका थी कि फिल्म शायद अच्छा बिजनेस नहीं कर पाएगी. लेकिन फिर भी ऑडियंस और क्रिटिक्स ने इसे बहुत पसंद
किया है. कमाई कम होने का एक और कारण यह भी है कि इसे बहुत कम मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया है और इसके शोज भी काफी कम हैं.