बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला के गर्भाशय कैंसर का ऑपरेशन न्यूयार्क में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.
मनीषा के निजी प्रबंधक सुब्रतो घोष ने बताया, ‘सुबह नौ बजे के करीब मनीषा को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. मुझे उनके परिवार वालों ने बताया कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है.’
मुम्बई में अस्पताल में उनके भर्ती होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
मनीषा को पिछले 28 नवम्बर को कथित रूप से बेहोश हो जाने के बाद मुम्बई के जसलोक अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में तत्काल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी, लेकिन बाद में कहा गया कि कैंसर के इलाज के लिए उन्हें अमेरिका ले जाया जा रहा है.’