कंगना रनाैट अपनी फिल्म मणिकर्णिका से दर्शकों के बीच लौट रही हैं. इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी पसंद किया गया, अब इसका तमिल ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म में कंगना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. तमिल ट्रेलर में डबिंग के बाद उनके किरदार की आवाज बेहद बुलंद सुनाई दी. फिल्म का तमिल ट्रेलर चेन्नई में रिलीज किया गया.
अंग्रेजों के सितम के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिससे लोगों को बचाने के लिए सामने आती है 'मणिकर्णिका'. राजमहलों में पली मणिकर्णिका, आम नहीं बेहद खास है, इसका इशारा कंगना की एंट्री के साथ दे दिया गया है. इसी के साथ ट्रेलर में होती है मणिकर्णिका की एंट्री. इसके बाद दिखता है पत्नी से रानी, मां और फिर लक्ष्मी बाई झांसी की रानी बनने का सफर.
जबरदस्त रोल में कंगना
कंगना ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. एक्शन अवतार में कंगना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. लेकिन कई जगह कंगना की आवाज और किरदार का वजन आपस में मेल नहीं खाता है. फिल्म में कंगना की आवाज पर तकनीकी काम नजर आता है, ये बात साफ पता चल रही है. हालांकि झांसी की रानी के गेटअप में कंगना का लुक शानदार है. पहली बार योद्धा का रोल फिल्म में अदा कर रहीं कंगना के लिए ये फिल्म एक बड़ा चैलेंज है. ट्रेलर में किरदार की खासियत और कमियां साफ नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Manikarnika Trailer: जबरदस्त एक्शन अवतार में कंगना, खल गई आवाज
देशभक्ति, एक्शन से भरपूर है मणिकर्णिका
फिल्म को भव्य बनाने की कोशिश ट्रेलर में नजर आती है. कैमरा वर्क भी ठीक ठाक लगता है. लेकिन कंटेंट के हिसाब से फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बहुत शानदार अन्हीन बन पड़ा है.चूंकि ट्रेलर में झांसी की रानी के व्यक्तित्व के अलग अलग आयाम की झलक मिलती है, ऐसे में फिल्म में उनके समूचे व्यक्तित्व को देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प रहेगा. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.