बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ दस्तक देने जा रही हैं. उनकी फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हो रही है. मणिकर्णिका, महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इससे पहले इसका नया पोस्टर सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं.
पोस्टर में अंकिता फिल्म के किरदार में हैं. वे झलकारी बाई का रोल प्ले कर रही हैं. पोस्टर में उनका एग्रेसिव रूप देखा जा सकता है. उन्होंने हाथ में बंदूक लिया है. वे ब्राउन कलर की साड़ी में हैं. चहरे से स्थिर भाव झलक रहा है. फोटो से फिल्म में उनके किरदार के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काफी प्रभावशाली है.
A fearless fighter who fought alongside #Manikarnika⚔ @anky1912 as Jhalkari Bai!#ManikarnikaTrailer out tomorrow!@ZeeStudios_ @KamalJain_TheKJ #KanganaRanaut @anky1912 @shariqpatel @prasoonjoshi_ @DirKrish @Jisshusengupta @ShankarEhsanLoy @neeta_lulla #VijayendraPrasad pic.twitter.com/MR6RcS3GMG
— Manikarnika: The Queen of Jhansi (@ManikarnikaFilm) December 17, 2018
अंकिता लोखंडे टीवी एक्ट्रेस हैं. जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्हें लोकप्रियता मिली जिसमें उनके को-स्टार, सुशांत सिंह राजपूत थे. सुशांत पहले ही फिल्मों में आ चुके हैं और कई सारी बड़ी फिल्में उनके नाम हैं. अब मणिकर्णिका से अंकिता भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
पर्सनल लाइफ में भी दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर किया. इस पर सुशांत सिंह राजपूत का भी रिएक्शन आया है. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्ते अब पहले से बेहतर हो गए हैं.
पिछले दिनों अंकिता ने सुशांत संग 6 साल पुराना रिश्ता टूटने पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''रिश्ता टूटने का असर मुझ पर हुआ. मैंने अपने काम से दूरी बना ली क्योंकि मुझे ब्रेक की जरूरत थी. सुशांत के साथ रहते हुए मैं खुद को प्यार करना भूल गई थी. मैं खुद को भूलकर बस रिश्ते में जीने लगी थी. लेकिन अब मुझे ये सबक मिल गया है. अब मैं समझ गई हूं कि कहां और किसकी वैल्यू करनी है.''
फिल्म की बात करें तो इसकी रिलीज डेट 25 जनवरी, 2019 रखी गई है. इसके साथ ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज हो रही है. मणिकर्णिका का निर्देशन कृष ने किया है. मणिकर्णिका में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं.