scorecardresearch
 

लंदन से वापस लौटे फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के बेटे, खुद को किया क्वारनटीन

फिल्म निर्देशक मणि रत्नम के बेटे कुछ दिनों पहले ही लंदन से वापस आए हैं. उन्होंने कुछ दिनों के लिए खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्ममेकर मणि रत्नम के बेटे नंदन
फिल्ममेकर मणि रत्नम के बेटे नंदन

जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों द्वारा सतर्कता भी खूब बरती जा रही है. कनिका कपूर की लापरवाही जगजाहिर होने के बाद से सितारे काफी ज्यादा सतर्क हो गए हैं और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. जो भी सितारे या सितारों के परिवार का कोई सदस्य विदेश से वापस आ रहा है, वो पहले कुछ दिनों के लिए खुद को क्वारनटाइन कर ले रहा है. इस फहरिश्त में नया नाम साउथ सिनेमा के फिल्ममेकर मणि रत्नम का जुड़ गया है.

मणि रत्नम के बेटे नंदन लंदन से वापस लौटे हैं. हालांकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं, इसके बावजूद उन्होंने खुद को पूरी तरह से क्वारनटीन कर लिया है. तमिल एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नंदन एक ग्लास विंडो से अपनी मां से बात करते नजर आ रहे हैं. उनकी मां दूसरी छोर से फोन पर बेटी की रिकॉर्डिंग करती नजर आ रही हैं. उन्हें शीशे में देखा जा सकता है. उनकी मां वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि- सभी को हैलो, मैं अपने बेटे से कांच की इस खिड़की के उस पार से बात कर रही हूं. सभी को पता है क्यों. मेरा बेटा 18 मार्च को लंदन से वापस आया है.

Advertisement

कोरोना के खतरे के बीच कृति ने शेयर की कविता, कहा- रुक जा, थम जा

कोरोना के बारे अमिताभ बच्चन ने शेयर की गलत जानकारी, यूजर्स ने दिए जवाब

एक्टर प्रभास ने भी खुद को किया आइसोलेट

इस पर नंदन ने जवाब देते हुए कहा- हैलो, मुझे भारत वापस आए हुए 5 दिन हो चुका है. इसके बाद भी मैं आइसोलेटेड रूम में हूं. खुद से मैंने ये फैसला लिया है और मैं आने वाले 14 दिनों तक ऐसा करूंगा. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये कितना बोरिंग है, मगर ये जरूरी है. क्योंकि सभी का सुरक्षित रहना मायने रखता है. बता दें कि इससे पहले अनूप जलोटा और प्रभास ने भी विदेश से वापस आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था.

Advertisement
Advertisement