खबरों की मानें तो 'उड़ता पंजाब' फिल्म को लीक करने और उसकी डीवीडी तैयार करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. इस शख्स को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.
फिल्म के लीक की खबर फैलते ही फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और एकता कपूर ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी थी. जिसके चलते अब यह खबरें आ रही हैं कि 'उड़ता पंजाब' की कॉपी लीक करने के पीछे किसी ओर का नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड के ही किसी मेंबर का हाथ है. हालांकि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इसके पीछे सेंसर बोर्ड के किसी भी मेंबर का हाथ होने के आरोपों को गलत बताया है. पहलाज ने इस बारे में कहा, 'फिल्म की जो कॉपी लीक हुई है वह कॉपी सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के पास नहीं आई है.'
इस घटना से दुखी 'उड़ता पंजाब' के लीड एक्टर शाहिद कपूर
और आलिया भट्ट ने अपने फैन्स से फिल्म के पायरेटेड वर्जन ना देखने की गुजारिश की है. इसके अलावा आलिया भट्ट ने ट्वीट कर फैन्स को उड़ता
पंजाब को थिएटर्स में देखने की अपील की है.
Blood and sweat of many in this film. It's been your battle as much as ours. Now is the time you can show it. Watch UdtaPunjab in theatres
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 15, 2016
Guys please please do not waste 2 years of hard work, blood, sweat and tears.. Please watch #UdtaPunjab in only in theatres..
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 15, 2016
सिर्फ इस फिल्म के स्टार्स ही नहीं बल्कि बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने इस फिल्म को थिएटर्स में देखने की फैन्स से गुजारिश की है.
आपको बता दें कि टोरेंट पर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड रिप बताया गया है.
