scorecardresearch
 

कहां है मालगुडी डेज का स्वामी? अग्निपथ में निभाया अमिताभ के बचपन का रोल

बता दें कि मंजूनाथ ने 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो 68 कन्नड़, तेलुगू और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे. लेकिन उनका सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला रोल था, स्वामी का.

Advertisement
X
मास्टर मंजूनाथ
मास्टर मंजूनाथ

लॉकडाउन के कारण टीवी पर पुराने शोज दिखाए जा रहे हैं. दूरदर्शन के शो रामायण ने तो टीआरपी में रिकॉर्ड बना दिया. रामायण के अलावा दूरदर्शन पर कई पुराने शोज जैसे श्रीमान श्रीमति, देख भाई देख, तू तोता मैं मैना दिखाए जा रहे हैं. कई शोज एक बार फिर से चर्चा में आ गए. ऐसा ही एक दूरदर्शन का फेमस शो है मालगुडी डेज.

गिरीश कर्नाड के इस शो की गिनती एपिक सीरियल्स में की जाती है. शो का लीड कैरेक्टर एक बच्चा था, जिसका नाम था स्वामी. वो कैरेक्टर काफी फेमस हुआ और आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. स्वामी के कैरेक्टर को मास्टर मंजूनाथ ने निभाया था. आइए जानते हैं अब मास्टर मंजूनाथ कहां है और क्या कर रहे हैं.

3 साल की उम्र में शुरू किया काम

Advertisement

बता दें कि मंजूनाथ ने 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो 68 कन्नड़, तेलुगू और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे. लेकिन उनका सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला रोल था, स्वामी का. उन्होंने कई सुपरहिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ में भी नजर आए. उन्होंने फिल्म में अमिताभ के बचपन का किरदार निभाया था. 19 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान शुरू किया.

गुरमीत चौधरी बोले- 500 कमाने वाला हो या एक करोड़, हर कोई चिंतित

शनिदेव फेम ये एक्टर तारक मेहता में बना इंस्पेक्टर चालू पांडे, आपने पहचाना?

एक इंटरव्यू में मंजूनाथ ने मालगुडी डेज के बारे में बात करते हुए कहा था- जिस समय मालगुडी डेज आया था उस वक्त मैं 23 कन्नड़ फिल्में कर चुका था. मैं मालगुडी डेज के डायरेक्टर मिस्टर शंकर नाग को जानता था. उनके साथ मैंने 6-7 फिल्में की थी. स्वामी का रोल करके मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं.

फिलहाल मंजूनाथ पीआर प्रोफेशनल हैं. उनकी शादी हो चुकी है और वो पिता भी बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement