scorecardresearch
 

मलाल की लीड एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बोलीं- अभी न्यूड सीन नहीं कर पाऊंगी

फिल्म 'मलाल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली न्यूकमर एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने कहा है कि वह ऑनस्क्रीन न्यूड सीन्स नहीं करेंगी.

Advertisement
X
शर्मिन सहगल
शर्मिन सहगल

फिल्म 'मलाल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली न्यूकमर एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने कहा है कि वह ऑनस्क्रीन न्यूड सीन्स नहीं करेंगी. शर्मिन से जब पूछा गया कि क्या कोई उन्होंने पर्दे पर काम करने के दौरान खुद के लिए कुछ बंदिशें तय की हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है जिसके लिए मैं खुद को कभी नहीं रोकूंगी."

शर्मिन ने कहा, "जहां तक अभी की बात है तो मैं स्क्रीन पर कोई सेक्स सीन या न्यूड सीन नहीं कर पाऊंगी." शर्मिन ने कहा, "मुझे वैसा सीन परफॉर्म करने के लिए बहुत ज्यादा बॉडी कॉन्फिडेंस चाहिए होगा. मुझे लगता है कि आप लड़का हों या लड़की, आप स्क्रीन पर अच्छे नहीं दिखते अगर आप कॉन्फिडेंट नहीं हैं या जो सीन आप कर रहे हैं उसे करते हुए आप अपने आप से कनविन्स नहीं हैं."

Advertisement

शर्मिन, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं और उन्होंने जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म मलाल एक लफंगे लड़के और एक पढ़ी लिखी लड़की की प्रेम कहानी है. फिल्म का प्रोडक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है. फि‍ल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास तगड़ी कमाई नहीं की है. फिल्म की कहानी और लोगों से मिल रहे रिएक्शन के बारे में भी शर्मिन ने बात की.

उन्होंने कहा, "मुझे सोृृ-कॉल्ड एक्सपेक्टेशन्स से नफरत है, जब कोई प्वॉइंट आउट करते हुए कहता है कि तुम्हें ये काम नहीं करना चाहिए क्योंकि तुम एक लड़की हो. हमें हमेशा कहा जाता है कि हमें गाली नहीं देनी चाहिए, हमें जोर से डकार नहीं लेनी चाहिए और फार्ट नहीं करना चाहिए, या किसी विशेष तरह से लोगों के सामने नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि हम लड़कियां हैं."

Advertisement
Advertisement