scorecardresearch
 

थलाइवर 167: रजनीकांत का कॉप अवतार लीक, निर्माता विनती कर रहे हैं- प्लीज शेयर ना करें

थलाइवर 167 में रजनी डबल रोल में नज़र आएंगे. वे रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रजनीकांत इस फिल्म में पुलिसवाले और सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

चार दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत ने हर रोल के साथ ही अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश की है. ए.आर मुरुगदास की अगली फिल्म "थलाइवर 167" में भी रजनीकांत अपने किरदार के साथ प्रयोग करने जा रहे हैं. थलाइवर 167 में रजनी डबल रोल में नज़र आएंगे. वे रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रजनीकांत इस फिल्म में पुलिसवाले और सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

अब थलाइवर 167 को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म से रजनीकांत के अवतार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं. इन तस्वीरों में रजनीकांत पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें चेन्नई के लोकप्रिय स्टूडियो में एक फोटोशूट के दौरान लीक हुई थी.

रजनीकांत इससे पहले मुंद्रू मुगम, पांडियन और कोडी पराकुत्थु जैसी फिल्मों में पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं. रजनीकांत के लुक के लीक होने के बाद रजनीकांत के प्रवक्ता ने फैंस से रिक्वेस्ट किया कि वे लीक तस्वीरों को साझा ना करें और जब तक उनका लुक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आता तब तक उन तस्वीरों को शेयर करने से बचें.

Advertisement

उन्होंने अपने एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि हमें बेहतर तरीके से "थलाइवर 167" के लिए और काम करने का मौका दें.

View this post on Instagram

#hbdsuperstarrajinikanth #happybirthdaysuperstar #petta #rajinikanth #rajini #rajnism #rajnistyle #rajinikantharmy #rajinifan #rajni #rajinismforever #rajinikanthfan #Baasha #thalaivarforever #rajiniveriyan #rajinikanthfans #thalaivar #superstarrajinikanth #2point0 #rajnikant #rajinist #rajinifanforever #thalaivarfan #thalaiva #thalaivaa #rajani #rajinism #rajnikanth

A post shared by Superstar Rajinikanth ✹ (@rajinikanth.official) on

View this post on Instagram

#petta #trailer #rajinikanth #rajini #rajnism #rajnistyle #rajinikantharmy #rajinifan #rajni #rajinismforever #rajinikanthfan #Baasha #rajinistyle #rajnikanthstyle #thalaivarforever #rajiniveriyan #rajinikanthfans #thalaivar #superstarrajinikanth #rajnikant #rajinist #rajinifanforever #thalaivarfan #thalaiva #thalaivaa #rajani #rajinism #rajnikanth

A post shared by Superstar Rajinikanth ✹ (@rajinikanth.official) on

View this post on Instagram

#GetRajinified #rajinified #Petta #rajinikanth #rajini #rajnism #rajnistyle #rajinikantharmy #rajinifan #rajni #rajinismforever #rajinikanthfan #Baasha #rajinistyle #rajnikanthstyle #thalaivarforever #rajiniveriyan #rajinikanthfans #thalaivar #superstarrajinikanth #rajnikant #rajinist #rajinifanforever #thalaivarfan #thalaiva #thalaivaa #rajani #rajinism #rajnikanth

A post shared by Superstar Rajinikanth ✹ (@rajinikanth.official) on

माना जा रहा है कि थलाइवर 167 की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होगी. इस फिल्म में नयनतारा भी एक खास रोल में नजर आएंगी. नयनतारा ने इससे पहले रजनीकांत के साथ चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

थलाइवर 167 के लिए संतोष सिवान को सिनेमाटोग्राफर के तौर पर हायर किया गया है. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रन देंगे. माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल पोंगल पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement
Advertisement