scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: मिडनाइट एविक्शन में बाहर हुईं माहिरा! एक्ट्रेस की मां ने बताया सच

Bigg Boss फैनक्लब पर खबरें हैं कि मिडनाइट एविक्शन में माहिरा शर्मा बेघर हो गई हैं. इस हफ्ते आरती सिंह, माहिर शर्मा और शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं. लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा
Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा

बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के एकदम करीब आकर एक घरवाले को मिडनाइट एविक्शन का शॉक लगने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेट हुए तीन कंटेस्टेंट्स में से एक सदस्य बेघर होगा. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की कौशल मिड नाइट एविक्शन की जानकारी घरवालों को देते हैं.

बिग बॉस में खत्म हुई माहिरा शर्मा की जर्नी?

बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि मिडनाइट एविक्शन में माहिरा शर्मा बेघर हो गई हैं. इस हफ्ते आरती सिंह, माहिर शर्मा और शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं. तीनों में से माहिरा को एविक्ट होना पड़ा. हालांकि माहिरा के एलिमिनेशन का सच बुधवार का एपिसोड ऑनएयर होने के बाद मालूम पड़ेगा. रिपोर्ट्स हैं कि माहिरा को पब्लिक वोट्स नहीं बल्कि घरवालों की वोटिंग के जरिए बेघर किया गया.

Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

Advertisement

माहिरा की मां ने बताया एविक्शन का सच

घरवालों ने आरती, शहनाज को माहिरा से ज्यादा वोट दिए. जिसकी वजह से माहिरा को बिग बॉस हाउस छोड़ना पड़ा. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि माहिरा की मां ने बेटी के एविक्शन की खबरों को अफवाह बताया है. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में माहिरा की मां ने कहा- नहीं, मेरी बेटी शो से बाहर नहीं हुई है. मैं पिछले 5 दिनों से ये बातें सुन रही हूं. माहिरा घर के अंदर ही है.

Bigg Boss 13: क्या गेम के लिए अरहान को बनाया बलि का बकरा? रश्मि ने दिया जवाब

पिछले दिनों भी माहिरा के मिडनाइट एविक्शन की खबरें थीं. लेकिन ये रिपोर्ट्स बाद में बस अफवाह साबित हुईं. लेकिन इतना कंफर्म है कि बुधवार के एपिसोड में कोई एक सदस्य जरूर बेघर होगा. इसके बाद देखना होगा कि टॉप 5 में किसकी एंट्री होती है. बता दें, बिग बॉस में माहिरा की जर्नी काफी मजेदार रही. माहिरा का पारस छाबड़ा संग अच्छा बॉन्ड देखने को मिला. माहिरा की बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला से भी अच्छी पटती है.

Advertisement
Advertisement