scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्टर ने माहिरा खान को बताया औसत दर्जे की मॉडल, भड़के फैंस

पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर फिरदौस जमाल ने एक्ट्रेस माहिरा खान पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें हीरोइन जैसी कोई स्क‍िल नहीं है. वे एक औसत दर्जे की मॉडल हैं.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान

पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर फिरदौस जमाल ने एक्ट्रेस माहिरा खान पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनमें हीरोइन जैसी कोई स्क‍िल नहीं है. वे एक औसत दर्जे की मॉडल हैं. पाकिस्तानी शो हमसफर से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हाल ही में एक्टर फिरदौस जमाल के कंट्रोवर्श‍ियल बयान को लेकर माहिरा खान एक बार फिर चर्चा में हैं. 

दरअसल, एक्टर फैजल कुरैशी द्वारा होस्ट किए गए एक टॉक शो में माहिरा खान पर चर्चा के दौरान यह बात हुई थी. जमाल ने कहा, 'कहते हुए माफी चाहूंगा, उनके पास हीरोइन बनने के कोई स्क‍िल नहीं हैं, वे एक औसत दर्जे की मॉडल हैं. वे ना अभिनेत्री हैं ना ही नायिका.' जमाल ने आगे कहा, 'माहिरा की उम्र हो चुकी है और उनके उम्र की अभिनेत्रियां ज्यादातर मां का रोल निभाती हैं ना कि नायिका का.'

Advertisement

View this post on Instagram

#actorslife #actor #firdousjamal #pakistan #insta #update #follow

A post shared by Firdous Jamal (@firdous.jamal_official) on

View this post on Instagram

When in doubt wear some 🐆 print x @zahaonline

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. फिरदौस के इस बयान पर कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. बॉलीवुड में फिल्म ''सनम तेरी कसम'' में हर्षवर्धन राणे के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस मावरा होकेन ने ट्वीट कर कहा, ''अपने देश के सबसे बड़े नाम पर कटाक्ष करना आपको उतना ही छोटा बना देता है जितना कि यह मिलता है. राय की आड़ में अपमानजनक टिप्पणी को रोकना होगा. आशा है कि यह दो मिनट का फेम (ख्याति) इसके लायक थी. माहिरा जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. यह आसान नहीं है. मुझे उन पर गर्व है."

मावरा के अलावा भी कुछ दूसरे एक्टर्स ने भी फिरदौस जमाल के बयान की निंदा की है. उन्होंने माहिरा का साथ देते हुए उन्हें मेहनती कहा है.

Advertisement
Advertisement