scorecardresearch
 

गोविंदा की सबसे बड़ी फैन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, ये तस्वीर है सबूत

माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू था. लेकिन मूवी रिलीज के वक्त पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का मुद्दा गरमा गया था. इसलिए वे प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन सकीं.

Advertisement
X
माहिरा खान (इंस्टाग्राम)
माहिरा खान (इंस्टाग्राम)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर चर्चा हैं. इसकी वजह उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है. जो ये बताता है कि वो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की सबसे बड़ी फैन है. एक्ट्रेस ने अपने घर के फ्रिज पर चिपके एक मैगनेट की फोटो शेयर की है जिसमें गोविंदा की फिल्म कुली नंबर-1 के फेमस गाने के बोल ''तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं'' लिखा है.

तस्वीर शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा- ''घर के फ्रिज पर चिपका ये मेरा फेवरेट मैगनेट है.'' बता दें, ये आइकॉनिक सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर है. इस गाने के लिरिक्स काफी पॉपुलर हुए थे. सॉन्ग ''मैं तो रस्ते से..'' गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. माहिरा खान के इस मेजदार इंस्टा पोस्ट पर लोगों के फनी रिएक्शन आ रहे हैं. लेकिन यहां भी आलोचकों की कमी नहीं रही.

Advertisement

View this post on Instagram

🤷🏻‍♀️ P.S this is my favorite magnet on our fridge at home!

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

View this post on Instagram

What it all comes down to.. Is that I haven't got it all figured out just yet 'Cause I've got one hand in my pocket And the other one is giving a peace sign ( well not really.. I forgot to make a peace sign, so here ✌🏼)

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

कई ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को एक बार फिर बॉलीवुड के प्रति अपना झुकाव दिखाने के लिए लताड़ा है. एक यूजर ने लिखा- बस बॉलीवुड के दिग्गजों के आगे पीछे ही घूमना आता है इसको. दूसरे ने लिखा- हिंदी फिल्मों और गानों को प्रमोट करना छोड़ दो पाकिस्तानियों. अपने गाने हमारे बहुत अच्छे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

View this post on Instagram

Here’s looking at you @mashionpk 👀🎉💐#mashaadi

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) on

मालूम हो कि माहिरा खान की 2017 में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रईस रिलीज हुई थी. ये एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू था. फिल्म रिलीज के वक्त ही पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का मुद्दा गरमाया था. इसलिए माहिरा ने मूवी के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया था. फिलहाल एक्ट्रेस का ध्यान अपने पाकिस्तानी प्रोजेक्ट्स पर है. उनकी मूवी ''द लेजेंड ऑफ मौला जट'' रिलीज होने वाली है. जो कि 1979 में आई आइकॉनिक मूवी मौला जट का रीमेक है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement