scorecardresearch
 

पाकिस्तान में प्ले के रूप में दिखाई जाएगी महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी'

इंडियन फिल्मेकर महेश भट्ट की 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'डैडी' की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में थिएटर प्ले के रूप में परफॉर्मेंस दी जाएगी.

Advertisement
X
Mahesh bhatt and Pooja bhatt
Mahesh bhatt and Pooja bhatt

इंडियन फिल्मेकर महेश भट्ट की 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'डैडी' की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में थिएटर प्ले के रूप में परफॉर्मेंस दी जाएगी.

इस इवेंट में महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट भी शरकत करेंगी. इस प्ले का नाम 'डैडी' ही होगा. पूजा ने 'डैडी' फिल्म से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

पूजा ने गुरुवार को पाकिस्तान के अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' में छपे एक लेख का लिंक देकर ट्विटर पर लिखा, 'डैडी' को पाकिस्तान में एक प्ले के रूप में परफॉर्म किया जाएगा. महेश और पूजा भट्ट भी शिरकत करेंगे.

 

अखबार में इस बारे में लिखा गया है कि, 'फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' को प्ले के रूप में आने वाले 'इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली  के रहने वाले एक्टर इमरान जाहिद इस प्ले में वही भूमिका निभाएंगे, जो फिल्म में बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर ने निभाई है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement