फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से नेपोटिज्म चल रहा है. कई बार इस मुद्दे पर बहस भी छिड़ी. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एक फिर इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. फैंस ने स्टार किड्स की फिल्म का बायकॉट करने का ऐलान भी किया. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 11 अगस्त यानी की आज रिलीज होना है.
ट्रेलर रिलीज से पहले लोगों में गुस्सा
लेकिन ट्रेलर रिलीज से पहले ही लोगों में नाराजगी है. फैंस फिल्म के ट्रेलर को न देखने की मांग कर रहे हैं. साथ ही फिल्म का बायकॉट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ट्वीट कर फिल्म को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सॉरी आलिया, मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा. एक ने लिखा- जैसे ही मैने सुना #Sadak2 रिलीज होने वाली है. वैसे ही मैंने तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार अन इंस्टॉल कर दिया. एक ने लिखा- सड़क 2 को सड़क पर लाना है. बायकॉट सड़क 2. इसी तरह के कमेंट यूजर कर रहे हैं.
सड़क 2 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क का सीक्वल है. फिल्म में आलिया भट्ट दूसरी बार अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट संग काम करती नजर आएंगी. फिल्म सड़क 2 से पहले आलिया और पूजा फिल्म तमन्ना में साथ नजर आई थीं.
Sorry @aliaa08
I will not watch #Sadak2 #SushantSinghRajput
— होता हैं, चलता हैं, जिंदगी हैं। (@iAutodidactic) August 11, 2020
Chal phli fursat me nikal #bycottSadak2 pic.twitter.com/Jjkpb383m3
— Anaya (@Anaya02282137) August 11, 2020
Bollywood - BOYCOTT
StarKids - BOYCOTT
Upcoming Movies - BOYCOTT
Sadak2 - BOYCOTT
Why B'wood are silent?
No guts to ask #JusticeforSushantSingRajput
Wake up its the only way to teach lesson
Plz RT & support untill SSR gets justice@arnabofficial7#ArrestRheaNow
— Vinayak Tripathi (@belikevinayak) August 11, 2020
जैसे ही मैने सुना #Sadak2 रिलीज होने वाली है ।
वैसे ही मैंने तुरंत @DisneyPlusID @DisneyplusHSP @PrimeVideoIN uninstall कर दिया https://t.co/ixZn3PWc1S
— Kartik Babu (@KartikAarya1) August 11, 2020
Chal phli fursat me nikal #bycottSadak2 pic.twitter.com/Jjkpb383m3
— Anaya (@Anaya02282137) August 11, 2020
इनका डर देखिए,
अभी तक कमेंट सेक्शन बंद है ,
भारत जाग चुका है ,@aliaa08 पहली फुरसत में निकल ........#bycottSadak2 https://t.co/JaBhFBiq6L
— ankitkurariya (@ankitKurariya) August 11, 2020
#Sadak2को_सड़क_पर_लाना_है #bycottSadak2 @aliaa08 @duttsanjay #BycottBollywood #JusticeForSushantSinghRajput #RheaArrestNext #NepotismBarbie
— Himanshu Gaur (@himanshu_gaur19) August 11, 2020
20 साल से अक्षय कुमार के इंतजार में फैन, एक्टर ने ट्वीट करके पूरी की विश
नच बलिए 10 में पति संग हिस्सा लेंगी रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच
सड़क 2 की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और पूजा भट्ट संग संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके जरिए महेश भट्ट लगभग 20 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करेंगे.
ये फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी.