अभिषेक चौबे की डेढ़ इश्किया का पहला ट्रेलर पिछले शुक्रवार को रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और आंकड़ा 12 लाख को पार कर गया. ऑडियंस के और करीब जाने के लिए प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज और शीमारू एंटरटेनमेंट नया ट्रेलर बुलट राजा के साथ रिलीज कर रहे हैं. बुलट राजा 29 नवंबर को रिलीज होगी.

खास यह कि पहले ट्रेलर में जहां खालूजान (नसीरूद्दीन शाह) बब्बन (अरशद वारसी) को प्यार के सात मुकाम समझाते नजर आए थे. नए ट्रेलर में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी नजर आएंगी. इश्किया का अगला चरण डेढ़ इश्किया है. इसमें खालू जान और बब्बन के साथ खतरनाक बेगम पारा (माधुरी) और मुनिया (हुमा) होंगी. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. इस बार डबल डोज के लिए तैयार रहें.